/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ambani-Pre-Wedding-Photo-Gallery.jpg)
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: देश के बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर शहनाई गूंज उठने वाली है। उनके सबसे छोटे बेटे व उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए अब कुछ ही दिन बाकी हैं।
[caption id="" align="alignnone" width="573"]
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding[/caption]
पूरी दुनिया की नजरें इस भव्य शादी पर टिकी हैं। इसी बीच बुधवार को इस भव्य शादी के प्री-वेडिंग सेरेमनी (Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding) की शुरुआत हुई है। इस मौके पर विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा से की गई है।
प्री-वेडिंग बैश गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च तक
[caption id="" align="alignnone" width="568"]
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding[/caption]
मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत की शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। जल्द वो अपनी लेडीलव राधिका मर्चेंट से शाही शादी रचाने वाले हैं। कपल का प्री-वेडिंग बैश गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च को होने वाला है।
इस सेरेमनी का हिस्सा देश-विदेश के करीब 1000 लोग बनेंगे। इंटरनेशनल लीडर्स और सेलेब्रिटीज अनंत-राधिका को आशीर्वाद देंगे। इस ग्रैंड इवेंट का फूड मेन्यू भी स्पेशल होने वाला है।
जामनगर पहुंचे सेलेब्स
[caption id="" align="alignnone" width="571"]
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding[/caption]
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। गुरुवार की सुबह कपल को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया जब वे जामनगर, गुजरात के लिए रवाना हो रहे थे।
इस आयोजन में कई बिजनेनमैन के अलावा तमाम सेलिब्रिटी भी आ रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान खान, जान्हवी कपूर, मानुषी छिल्लर और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा प्री-वेडिंग पार्टी के लिए पहले ही शहर आ चुके हैं।
ग्लोबल आइकन रिहाना करेंगी परफॉर्म
[caption id="" align="alignnone" width="575"]
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding[/caption]
जामनगर के रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस इवेंट में ग्लोबल आइकन रिहाना, कतर के प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी, बिल गेट्स, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, अमेरिका के एक्स प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रम्प और सुंदर पिचाई भी शामिल होने वाले हैं।
स्पोर्टस् जगत की हस्तियां भी होंगी शामिल
[caption id="" align="alignnone" width="573"]
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding[/caption]
स्पोर्ट्स में से क्रिकेट जगत की बात करें तो इसमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
लिस्ट में दूसरे स्पोर्ट्स से जुड़ी भी कई हस्तियां शामिल हैं। मोटिवेशनल स्पीकर सदगुरू भी कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।
हर शुभ कार्य के पहले अंबानी परिवार करता है अन्न सेवा
[caption id="" align="alignnone" width="565"]
Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding[/caption]
अंबानी परिवार में अन्न सेवा की परंपरा पुरानी है। परिवारिक शुभ अवसरों पर अंबानी परिवार अन्न सेवा करता रहा है। कोरोना महामारी के दौरान जब देश संकट में था तब भी अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी की अगुवाई में रिलायंस फाउंडेशन ने दुनिया का सबसे बड़ा अन्न वितरण कार्यक्रम चलाया था।
पारिवारिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अनंत अंबानी ने अपने विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा की है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें