/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Anant-Radhika-Pre-Wedding-.jpg)
Anant Radhika Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन बॉलीवुड सेलेब्स जमकर नाचते दिखें।
/bansal-news/media/post_attachments/naidunia/ndnimg/03032024/03_03_2024-shahrukh_khan_dance_at_ambani_wedding.jpg)
प्री-वेडिंग सेरेमनी में सेलेब्स अपने-अपने पार्टनर्स और करीबियों के साथ पहुंचे। इस दौरान सेलेब्स ने फोटो के लिए पोज भी दिए।
![]()
यहां हम आपको इन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें दिखा रहे हैं।
दीपिका-रणवीर ने किया प्री वेडिंग में डांस
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/03032024/03_03_2024-deepika_padukone_dance_with_ranveer_singh_23665861.webp)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों खूब चर्चा बटोर रहे हैं। हाल ही में इस कपल ने प्रेग्नेंसी का एलान किया था।
अब अनंत और राधिका के प्री वेडिंग इवेंट में इस जोड़ी ने शानदार डांस परफॉर्मेंस देकर लोगों के दिल जीत लिए हैं।
ईशा अंबानी का सिम्पल लुक हुआ वायरल
/bansal-news/media/post_attachments/photo/imgsize-2113941,msid-108167324/navbharat-times.jpg)
अनंत अंबानी और राधिका अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में ईशा अंबानी का नया सिम्पल लुक काफी वायरल हो रहा है। यही नहीं, ईशा के फोटोशूट को भी लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं।
स्टेज पर जय श्रीराम कहते नजर आए शाहरुख खान
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2024/03/Shah-Rukh-khan-Anant-Ambani-2024-03-491eb9d4531b76beb86883d9cf6eb8cd.jpg)
राधिका-अनंत के प्री वेडिंग इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान स्टेज पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे जय श्रीराम का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं।
मस्ती के मूड में दिखे रणवीर-टाइगर
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2024/03/WhatsApp-Image-2024-03-02-at-18.08.58-2024-03-0dc767afd504d46cd1ac8079d651f845-scaled.jpeg)
अनंत-राधिका के प्री वेडिंग इवेंट के दूसरे दिन की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं। एक क्लिप में रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग ने भी की शिरकत

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का आज दूसरा दिन है। जामनगर में बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग की मौजूदगी ने शाम में चार-चांद लगा दी है।
प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
कूल अंदाज में नजर आए माही

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का कूल अंदाज में नजर आए है। सोशल मीडिया पर क्रिकेटर के लुक की जमकर तारीफ हो रही है।
आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर के साथ की Twinning
/bansal-news/media/post_attachments/assets/uploads/updates/2024-03-02/9223_3185604_aliabhatt_updates.jpg)
आलिया भट्ट भी पति रणबीर कपूर और बेटी राहा संग पूरे परिवार के साथ अंबानी परिवार के इस खास प्रोग्राम का हिस्सा बनी हैं।
'सिंघम अगेन' वाले लुक में पहुंचे अर्जुन कपूर
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2024/03/Arjun-Kapoor-2024-03-e34ded3f779263dc27d0eefd93868624.jpeg)
अर्जुन कपूर यहां 'सिंघम अगेन' वाले लुक में पहुंचे। लंबी दाढ़ी और मूंछों में वह बेहद अट्रैक्टिव लग रहे थे। ब्लैक प्रिंटेड आउटफिट में उन्होंने फोटो के लिए पोज दिए। अर्जुन 'सिंघम अगेन' में विलेन बने हैं। हाल में उनका लुक जारी हुआ था।
90के दशक टॉप एक्ट्रेस भी दिखीं
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/anant-ambani-859x540.jpg)
90के दशक टॉप एक्ट्रेस रहीं सोनाली बेंद्रे ,रानी मुखर्जी ,करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन पहुंची। उन्होंने अपनी प्रेजेंस लाइमलाइट लूट ली। वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।
श्लोका-आकाश का फोटोशूट
/bansal-news/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202403/shloka-mehta-030456920-16x9_0.jpg)
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने ब्राउन पैंट्स और ब्लू क्रॉप टॉप टीमअप किया, जिसपर ग्रीन और ऑफ व्हाइट थ्रेड से फ्लावर बने थे। बैकग्राउंड में जंगल थीम रखी। गोल्डन सनग्लासेस पहनकर पोज दिए।
इसके अलावा आकाश अंबानी ने व्हाइट शर्ट और जंगल थीम बेस्ड हाफ स्लीव्स जैकेट पहनी थी। ब्लैक सनग्लासेस टीमअप करते हुए अपना लुक कम्प्लीट किया था।
दिलजीत ने भी दिया शानदार परफॉरमेंस

सेलिब्रेशन का आज दूसरा दिन है। इसमें परफॉर्म करने के लिए दिलजीत दोसांझ पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर-सिंगर व्हाइट कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं। प्राइवेट जेट से इन्होंने जामनगर में लैंड किया है।
फैन्स खुश हैं कि अनंत और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन काफी जोरदार और धमाकेदार हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें