/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Anant-Ambani-Radhika-Merchant-Pre-Wedding-1.jpg)
Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के राधिका मर्चेंट संग प्री वेडिंग सेरेमेनी1 मार्च को गुजरात के जामनगर में काफी धूमधाम के साथ शुरू हुए।
/bansal-news/media/post_attachments/businesstoday/images/story/202403/65e2c0a893777-anant-ambani-is-the-younger-son-of-reliance-industries-chairman-mukesh-ambani-and-nita-ambani-he-is-020111298-16x9.jpg)
कपल के प्री वेडिंग बैश में देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची हैं। फिलहाल अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन की तमाम तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

वहीं अब होने वाले दूल्हे राजा अनंत अंबानी और उनकी होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट के लुक की भी तस्वीरें आ गई हैं। प्री वेडिंग फंक्शन में अनंत और राधिका ने अपने लुक से काफी इम्प्रेस किया।
प्री-वेडिंग समारोह में अंबानी परिवार साथ-साथ दिखें
प्री-वेडिंग समारोह के पहले दिन ही जामनगर में पूरा अंबानी परिवार साथ-साथ दिखें ।
प्री-वेडिंग सेरेमनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और Chairperson नीता अंबानी, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी और पत्नी श्लोका मेहता , बेटी ईशा अंबानी के साथ उनके पति आनंद पिरामल शामिल हुए।
पॉप सिंगर रिहाना ने अपने गानों से मेहमानों को किया मंत्रमुग्ध
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/03/02/untitled-design_1709356054.png)
मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने कल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में अपनी परफॉर्मेंस से सभी मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने कई मशहूर गानों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में उन्होंने अंबानी परिवार पर प्यार बरसाते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस मिनी कॉन्सर्ट के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसमें वो अपनी पूरी टीम के साथ वापस जाती दिखीं ।
गाउन में राधिका मर्चेंट लगीं बेहद ग्लैमरस

अनंत अंबानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहीं राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग बैश के पहले दिन अपने लुक से काफी इम्प्रेस किया। राधिका ने का एक ऐसा आउटफिट पहना था जैसा एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने 2022 मेट गाला में पहना था।
इवेंट के लिए, राधिका ने कस्टम-मेड वर्साचे आउटफिट पहना था। ये पिंक कलर की एम्बेलिश्ड ऑफ-शोल्डर ड्रेस थी। इसे राधिका ने ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था। अनंत की होने वाली दुल्हनिया इस लुक में काफी ग्लैमरस लग रही थीं।
ईशा अंबानी का प्री-वेडिंग लुक
/bansal-news/media/post_attachments/sites/visualstory/wp/2024/03/isha-ambani-at-anant-pre-wedding.jpg)
मुकेश अंबानी-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हो चुकी हैं। उनकी फर्स्ट फोटो सामने आई।
ईशा पेस्टल कलर के ऑफ-शोल्डर गाउन में खूबसूरत लगीं। उन्होंने गले में हेवी नेकपीस पहना था। साथ ही बालों को लो बन में स्टाइल किया था। इसे अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने डिजाइन किया था।
दीपिका-रणवीर का ब्लैक एण्ड व्हाइट लुक
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Deep_Veer_At_Pre_Wedding_Bash_Of_Anant_And_Radhika.jpg)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पार्टी के लिए पूरी तरह से तैयार दिखे। कपल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की। रणवीर ऑल व्हाइट लुक के साथ ब्लैक शेड्स लगाए बेहद हैंडसम लगे तो वहीं दीपिका ने ऑल ब्लैक लुक लिया हुआ था।
दीपिका ने ब्लैक कलर की शॉर्ट मिडी फ्रॉक पहनी थी। रेट्रो टच देते हुए एक्ट्रेस ने बालों में बो लगाया था।
दुनिया के सबसे रईस लोग पहुंचे (Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding)
/bansal-news/media/post_attachments/ibnkhabar/uploads/2024/03/Mark-Zuckerberg-2024-03-a673c74d1eacf4af472dbec4ba16be33.jpg)
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शुमार बिल गेट्स शुक्रवार को जामनगर पहुंचे। स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें