Advertisment

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: कॉकटेल पार्टी में Anant-Radhika का लुक छाया, बॉलीवुड समेत जश्न में शामिल हुईं पॉप सिंगर रिहाना

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के राधिका मर्चेंट संग प्री वेडिंग सेरेमेनी शुरू हुए

author-image
Kalpana Madhu
Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: कॉकटेल पार्टी में Anant-Radhika का लुक छाया, बॉलीवुड समेत जश्न में शामिल हुईं पॉप सिंगर रिहाना

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के राधिका मर्चेंट संग प्री वेडिंग सेरेमेनी1 मार्च को गुजरात के जामनगर में काफी धूमधाम के साथ शुरू हुए।

Advertisment

Anant Ambani-Radhika merchant pre-wedding: See pictures from Day 1 of the 3-day event at Jamnagar - BusinessToday

कपल के प्री वेडिंग बैश में देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां पहुंची हैं।  फिलहाल अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन की तमाम तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे  हैं।

Anant Ambani - Radhika Merchant प्री वेडिंग समारोह: जामनगर पहुंचे खेल जगत के दिग्गज

वहीं अब होने वाले दूल्हे राजा अनंत अंबानी और उनकी होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट के लुक की भी तस्वीरें आ गई हैं।  प्री वेडिंग फंक्शन में अनंत और राधिका ने अपने लुक से काफी इम्प्रेस किया।

Rihanna performs barefoot at Anant Ambani's Party in India: Here's why -  Hindustan Times

   प्री-वेडिंग समारोह में अंबानी परिवार साथ-साथ दिखें 

Ambani family attend Anant-Radhika's pre-wedding celebration,These celebrities made a splash in the ceremony, pictures went viral

प्री-वेडिंग समारोह के पहले दिन ही जामनगर में पूरा अंबानी परिवार साथ-साथ दिखें ।

Advertisment

प्री-वेडिंग सेरेमनी  में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD  मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और Chairperson नीता अंबानी, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी और पत्नी श्लोका मेहता , बेटी ईशा अंबानी के साथ उनके पति आनंद पिरामल  शामिल हुए।

   पॉप सिंगर रिहाना ने अपने गानों से मेहमानों को किया मंत्रमुग्ध

Rihanna performed her superhit songs 'Work', 'Wild Things', | Anant-Radhika Pre Wedding| Viral Vedio| | अनंत-राधिका प्री-वेंडिग: पॉप स्टार रिहाना ने अपने सुपरहिट गाने 'वर्क', 'डायमंड्स ...

मशहूर पॉप सिंगर रिहाना ने कल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में अपनी परफॉर्मेंस से सभी मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने कई मशहूर गानों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में उन्होंने अंबानी परिवार पर प्यार बरसाते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया। इस मिनी कॉन्सर्ट के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसमें वो अपनी पूरी टीम के साथ वापस जाती दिखीं ।

   गाउन में राधिका मर्चेंट लगीं बेहद ग्लैमरस

प्री वेडिंग बैश में ग्लैमरस तड़का... राधिका मर्चेंट ने पहनी यह ड्रेस, अनंत अंबानी का लुक भी डैपर - radhika merchant in versace dress anant ambani looks dapper in tuxedo at pre

अनंत अंबानी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहीं राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग बैश के पहले दिन अपने लुक से काफी इम्प्रेस किया।  राधिका ने का एक ऐसा आउटफिट पहना था जैसा एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली ने 2022 मेट गाला में पहना था।

Advertisment

इवेंट के लिए, राधिका ने कस्टम-मेड वर्साचे आउटफिट पहना था।  ये पिंक कलर की एम्बेलिश्ड ऑफ-शोल्डर ड्रेस थी।  इसे राधिका ने ईयररिंग्स के साथ पेयर किया था।  अनंत की होने वाली दुल्हनिया इस लुक में काफी ग्लैमरस लग रही थीं।

   ईशा अंबानी का प्री-वेडिंग लुक

ईशा अंबानी का First Look, ऑफ शोल्डर गाउन संग पेटल स्टाइल शॉल किया टीमअप - Isha ambani shines in pastel peacock embroidered 3d blossom gown at brother anant ambani radhika merchant pre

मुकेश अंबानी-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हो चुकी हैं।  उनकी फर्स्ट फोटो सामने आई।

ईशा पेस्टल कलर के ऑफ-शोल्डर गाउन में खूबसूरत लगीं। उन्होंने गले में हेवी नेकपीस पहना था।  साथ ही बालों को लो बन में स्टाइल किया था।  इसे अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने डिजाइन किया था।

Advertisment

   दीपिका-रणवीर का ब्लैक एण्ड व्हाइट लुक

Ranveer Singh and Deepika Padukone stun in black & white at Anant Ambani-Radhika Merchant's pre-wedding bash : Bollywood News - Bollywood Hungama

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी पार्टी के लिए पूरी तरह से तैयार दिखे।  कपल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की।  रणवीर ऑल व्हाइट लुक के साथ ब्लैक शेड्स लगाए बेहद हैंडसम लगे तो वहीं दीपिका ने ऑल ब्लैक लुक लिया हुआ था।

दीपिका ने ब्लैक कलर की शॉर्ट मिडी फ्रॉक पहनी थी। रेट्रो टच देते हुए एक्ट्रेस ने बालों में बो लगाया था।

   दुनिया के सबसे रईस लोग पहुंचे (Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding)

instagram@zuck

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शुमार बिल गेट्स शुक्रवार को जामनगर पहुंचे। स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे।

Anant Ambani-Radhika Merchant pre-wedding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें