Advertisment

Anant Radhika Pre-Wedding: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी आज से, महफिल की रौनक बढ़ाने पहुंचे बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के सितारे

Anant Radhika Pre-Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

author-image
Kalpana Madhu
Anant Radhika Pre-Wedding: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी आज से, महफिल की रौनक बढ़ाने पहुंचे बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के सितारे

Anant Radhika Pre-Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी जुलाई में वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Advertisment

शादी से पहले कपल के 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में शिरकत करने के लिए देश-विदेश से कईं बड़ी हस्तियां जामनगर पहुंच रही हैं।

अमिताभ बच्चन, सलमान खान , आलिया भट्ट ,रणबीर कपूर और शाहरुख से लेकर दीपिका पादुकोण सहित और भी कई सितारे भी जामनगर पहुंच चुके हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="750"]Amitabh Bachchan Manushi Janhvi Many Celebs Arrived At Jamnagar For Anant  Ambani Radhika Merchant Pre Wedding - Entertainment News: Amar Ujala -  Anant Radhika Wedding:अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए ... Anant Radhika Pre-Wedding[/caption]

Advertisment

   रानी मुखर्जी भी अनंत-राधिका की खुशियों में शामिल होने पहुंचीं

[caption id="" align="alignnone" width="752"]Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Functions Started Mark Zuckerberg  Shah Rukh Khan Arrived - Entertainment News: Amar Ujala - Anant-radhika Pre  Wedding:प्री वेडिंग समारोह में जुटने लगीं दिग्गज हस्तियां ... Anant Radhika Pre-Wedding[/caption]

रानी मुखर्जी भी अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंची हैं । इस दौरान रानी मुखर्जी बॉस लेडी के लुक में नजर आईं। एक्ट्रेस ने ब्राउन जींस और ब्लेजर के साथ बूट्स पहने थे।  एयरपोर्ट पर पैप्स के लिए जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं।

   रिहाना के रिहर्सल के वीडियो हुए वायरल

[caption id="" align="alignnone" width="761"]Rihanna Reaches Jamnagar Ahead Of Anant Ambani-Radhika Merchant's  Pre-Wedding Bash (WATCH) Anant Radhika Pre-Wedding[/caption]

Advertisment

इन सबके बीच रिहाना के अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करने से पहले रिहर्सल के कईं वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल रिहाना अपनी टीम और अपने स्टेज प्रॉप्स के साथ पहुंची हैं। कल देर शाम साउंड चेक के लिए और अपनी मोस्ट अवेटेड परफॉर्मेंस की रिहर्सल करने के लिए वह मंच पर पहुंचीं थीं।

कुछ क्लिपों में से एक ऐसी क्लिप थी जिसने फैंस को इवेंट में रेहाना के सॉन्ग चॉइस का हिंट मिला जैसा कि एक्सपेक्टेड था रेहाना अपने हिट सॉन्ग 'डायमंड्स' पर परफॉर्म करेंगीं. ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में, सिंगर को दूर से, अपनी वोकल रेंज को बढ़ाते हुए और ट्रैक के कोरस को गाते हुए कुछ हाई नोट्स गाते हुए सुना जा रहा है.

   जामनगर में इस वजह से हो रहा फंक्शन

[caption id="" align="alignnone" width="759"]Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding Functions Started Mark Zuckerberg  Shah Rukh Khan Arrived - Entertainment News: Amar Ujala - Anant-radhika Pre  Wedding:प्री वेडिंग समारोह में जुटने लगीं दिग्गज हस्तियां ... Anant Radhika Pre-Wedding[/caption]

Advertisment

अनंत अंबानी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 'वेड इन इंडिया' (Wed In India) यानी भारत में शादी करने की अपील की थी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील से काफी प्रभावित हुए हैं। इस वजह से उन्होंने देश में ही शादी करने का फैसला किया है।

वहीं प्री वेडिंग फंक्शन जामनगर में करने के पीछे की वजह भी उन्होंने बताई। अनंत अंबानी के मुताबिक, उनकी दादी का जन्म जामनगर में हुआ था। वहीं उनके दादा धीरूभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी ने जामनगर से ही अपने बिजनेस की शुरुआत की थी।

इस वजह से उनका जामनगर से विशेष लगाव है। अनंत अंबानी के मुताबिक, वह जामनगर में ही बड़े हुए हैं। इसलिए उन्होंने गुजरात में अपने शादी की तैयारी के लिए चुना है।

Anant Ambani Radhika Merchant Ambani and Radhika Pre Wedding Anant Ambani Wedding Radhika Merchant Wedding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें