हाइलाइट्स
-
अनंत-राधिका की रिसेप्शन सेरेमनी आज
-
अनंत ने 25 स्पेशल गेस्ट को दी 1.67 करोड़ की घड़ी
-
शाहरुख खान, रणवीर सिंह की तस्वीरें आईं सामने
Anant-Radhika Wedding Gift: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को शादी कर ली। इस शाही शादी में करोड़ों का खर्च हुआ है। इस शादी में देश और दुनिया से कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
इस शाही शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में महंगे-महंगे रिटर्न गिफ्ट दिए। वहीं, कुछ खास और करीबी मेहमानों को अनंत अंबानी की तरफ से करोड़ों की घड़ियां तोहफे में दी गईं।
बता दें कि अनंत अंबानी ने Audemars Piguet ब्रांड की घड़ियां गिफ्ट में दी हैं। ये घड़ियां 41 एमएम के 18 कैरेट पिंक गोल्ड केस में हैं, जो 9.5 एमएम मोटी हैं।
क्या है 2 करोड़ की घड़ी की खासियत?
ऑडीमर्स पीग्वेट की इन घड़ियों में पिंक गोल्ड टोन्ड इनर बेजेल और मैन्युफैक्चर कैलिबर 5134 सेल्फ-वाइंडिंग मूवमेंट होता है। इनमें एक पर्पेचुअल कैलेंडर भी होता है जो सप्ताह, दिन, तारीख, एस्ट्रोनॉमिकल मून फेसेस, महीना, लीप ईयर, घंटे और मिनट बताता है।
View this post on Instagram
इन घड़ियों का ब्रेसलेट 18 कैरेट पिंक गोल्ड से बना होता है, और इनमें एपी फोल्डिंग बकल भी होता है। इनके साथ एक अतिरिक्त ब्लू एलिगेटर स्ट्रैप भी आता है।
ये घड़ियां 20 मीटर गहराई तक पानी में काम कर सकती हैं और इनके पास 40 घंटे का पावर रिजर्व होता है। इनकी डिज़ाइन में एलेगेंस और तकनीकी उन्नति का शानदार मिलाजुला होता है, जो इन्हें वॉच कलेक्टर्स के लिए विशेष बनाता है।
इन खास मेहमानों को मिलीं घड़ियां
अनंत अंबानी ने कुछ करीबी मेहमानों को ये लग्जरी घड़ियां रिटर्न गिफ्ट में दी हैं। इन घड़ियों की कीमत 1.67 करोड़ रुपए है, जो कि एक्टर शाहरुख खान और रणवीर सिंह समेत कई और लोगों को दी गई हैं।
इनके अलावा मिजान जाफरी, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या भी अंबानी के करीब दोस्तों की लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि अनंत अंबानी ने अपने 25 स्पेशल गेस्ट को ये घड़ियां गिफ्ट की हैं।
वेडिंग रिसेप्शन आज
अनंत-राधिका की शादी के बाद कल (13 जुलाई) शुभ आशीर्वाद समारोह किया गया। उसके बाद आज यानी कि 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है, जिसमें एक बार फिर से बॉलीवुड के तमाम स्टार्स शिरकत करने वाले हैं।
आशीर्वाद समारोह में पहुंचे पीएम मोदी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 13 जुलाई को शुभ आर्शीवाद सेरेमनी आयोजित की गई। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे।
12 जुलाई को की अनंत-राधिका ने शादी
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को शादी कर ली थी। इस शाही शादी में राधिका ने सोने की एंब्रॉइडरी वाला लहंगा पहना था। वहीं, दूल्हे अनंत अंबानी ने 214 करोड़ का आउटफिट पहना था।
ये शाही शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी। इस शादी में शाहरुख खान, सलमान खान, हार्दिक पांड्या, अनन्या पांडे, किम कार्दशियन समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।