Vikramaditya Institution : विक्रमादित्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में आनंद उत्सव मेले का आयोजन

Vikramaditya Institution : विक्रमादित्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में आनंद उत्सव मेले का आयोजन

Vikramaditya Institution Anand Utsav Mela : विक्रमादित्य ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के रातीबड़ स्थिति कैंपस में आनंद उत्सव मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रातीबड़ थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा उपस्थित हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि, चैयरमेन आदित्य नारोलिया एवं डॉक्टर दीपिका नारोलिया ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर मेरे का शुभारंभ किया।

विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गई। मेले को महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव के साथ आयोजित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सोलो डांस, ग्रुप डांस, मिमिक्री, नृत्य नाटिका, नाटक, सोलो सांग, ग्रुप सांग, रैंप वाक, मिस विक्रमादित्य एवं मिस्टर विक्रमादित्य जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने उत्साह से अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही कैंपस में मेले का आयोजन किया गया जिसमें हैण्डीक्राफट आयटम, साड़ियाँ, जैविक आयटम्स की दुकानें आकर्षण का केन्द्र रही, पूरे प्रांगण को ग्रामीण परीवेश की थीम पर सजाया गया। विक्रमादित्य आई.टी.आई. के प्रशिक्षुओं के द्वारा 45 से अधिक प्रोजेक्ट का निर्माण कर डिस्प्ले किया गया जिसकी सराहना मुख्य अतिथि द्वारा की गई।

मेले में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जो सभी के लिए थी जिसमें महिलाओं द्वारा आंख बंद करके तस्वीर में बिंदी लगाना, बच्चों के लिये चम्मच दौड़, नींबू दौडत्र, बलून फुलाना आदि का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। मेले में मनमूर्ति नेत्र परीक्षण एवं परामर्श केन्द्र के द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 70० व्यक्तियों के आंखों की जांच कर उचित सलाह दी गई, जिसके लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने डॉ. एम. के. नाहर का धन्यवाद किया। महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य के लिये मनीषा तोमर को, बेस्ट डांस परफार्मेन्स के लिए पलक प्रजापति को, बेस्ट ग्रुप डांस के लिए रोहित दास ग्रुप को, बेस्ट डांस परफामेंन्स इन साड़ी के लिए प्रियंका ठाकुर को, बेस्ट सिंगिंग के लिए काजल मंसूरी एवं रिघधिमा राजपूत को, मिस्टर विक्रमादित्य के लिये कृष्णा एवं मिस विक्रमादित्य के लिये हर्षि को सम्मानित किया गया। उत्तम परीक्षा परिणाम प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

विक्रमादित्य रत्न के अवार्ड से बी.काम. में अध्ययनरत सृष्टि नारोलिया को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जयंत शर्मा ने छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए अनुभव शेयर किये एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। महाविद्यालय के चैयरमेन आदित्य नारोलिया ने छात्रों को खेल के प्रति समर्पित होने का संदेश दिया और कहा कि अधिक से अधिक खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिये, जिससे उनका सर्वागीण विकास हो सके। ग्रुप डायरेक्टर डॉ दीपिका नारोलिया ने सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम की शुभकामनायें दी एवं मेले का आनंद लेने के लिए कहा। मेले की व्यवस्था में विक्रमादित्य ग्रुप के सभी प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों के अथक परिश्रम से मेले के सफल आयोजन की बधाई दी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password