Advertisment

Anand Mahindra: सबसे अमीर कब बनोगे? सवाल पर आनंद महिंद्रा ने दिया ये जवाब

author-image
Bansal News
Anand Mahindra: सबसे अमीर कब बनोगे? सवाल पर आनंद महिंद्रा ने दिया ये जवाब

Anand Mahindra: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले भारत के दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अक्सर लोगों से ट्विटर पर जुड़े रहते है। इसी बीच जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा कि वह भारत के सबसे अमीर आदमी कब बनेंगे, तब उनका जवाब कुछ ज्यादा ही मजेदार था।

Advertisment

बता दें कि आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर हाल ही में दस मिलियन फॉलोअर्स पूरे हुए हैं। उन्होंने सबको धन्यवाद दिया था। इसी बीच एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए विक्रांत नाम के यूजर ने लिखा कि आप इस समय भारत के 73वें सबसे अमीर आदमी हैं और आप नंबर वन कब बनेंगे।

इसी ट्वीट का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'सच तो ये है कि सबसे अमीर कभी नहीं बनूंगा क्योंकि यह कभी मेरी ख्वाहिश ही नहीं थी।' आनंद महिंद्रा का यह जवाब जमकर वायरल हो हो रहा है। एक यूजर ने लिखा- आप जमीन से जुड़े हैं, आप सिर्फ देश के नही बल्कि दुनिया के इंसानों के दिल के अमीर हैं। पैसा कागज है, सादगी आपकी अमीरी है। जबकि एख अन्य ने लिखा- आप नंबर 1 बन कर, और लोगों की मदद कर सकते हैं।

Advertisment
भारत anand mahindra आनंद महिंद्रा 10 million followers anand mahindra first rank of rich people reply by anand mahindra richest person of india viral of an anand mahindra सबसे अमीर आदमी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें