Anand Mahindra Luxury Car: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Luxury Car) इन दिनों पर निजी कारों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। हर किसी के मन में सिर्फ एक यही सवाल है कि आखिर खुद आनंद महिंद्रा किस गाड़ी का इस्तेमाल अपनी निजी जिंदगी में करते हैं? अब इसको लेकर खुद आनंद महिंद्रा ने खुलासा कर दिया है कि वह पर्सनल जिंदगी किस कार का इस्तेमाल करते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वह मौजूदा समय में किस वाहन का उपयोग कर रहे हैं।
कौन सी गाड़ी चलाते हैं आनंद महिंद्रा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Luxury Car) ने यह साफ कर दिया है कि वह मौजूदा समय में अपनी ही कंपनी की Mahindra Scorpio N की कार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कार का रंग लाल है और यह उनकी पसंदीदा कार है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्कॉर्पियो एन के अलावा उनकी पत्नी के पास सिल्वर XUV 700 है, जिसका इस्तेमाल वह कभी कभार ही करती हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि स्कॉर्पियो एन को उन्होंने अक्तूबर 2022 में खरीदा था और तब भी उन्होंने इसकी जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा किया था।
Hormazd, you have covered Mahindra since the time I joined the company. So you are in a unique position to call out this fabricated and fake story. Thank you.
And for the record:
I was taught how to drive by my mother, in her light sky-blue colour Premier car (earlier known as… https://t.co/BXFr3hfYVU
— anand mahindra (@anandmahindra) September 2, 2024
आनंद महिंद्रा ने एक्स पर लिखा कि पिछसे तीस साल से भी ज्यादा समय से महिंद्रा (Anand Mahindra Luxury Car) की गाड़ियों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं, इसके अलावा उन्होंने किसी दूसरी कंपनी की कार नहीं चलाई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कार के बारे बताई गई दूसरी बातें सिर्फ अफवाह है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने एक्स पर यह भी लिखा ”मुझे मेरी मां ने अपनी हल्की आसमानी नीली प्रीमियर कार में गाड़ी चलाना सिखाया था, जिसका नाम उन्होंने ”ब्लूबर्ड” रखा खा। इसके बाद साल 1991 में महिंद्रा में शामिल होने के बाद मैंने सिर्फ हमारी कंपनी द्वारा बनाई गई गाड़ियों का इस्तेमाल ही किया है”।
हाल ही में Mahindra Thar Roxx हुई लॉन्च
महिंद्रा ने Thar Roxx (Anand Mahindra Luxury Car) को भारत में 14 अगस्त को लॉन्च किया गया। कंपनी ने पेट्रोल बेस मॉडल को 12.99 लाख रुपए की कीमत से मार्केट में उतारा है, जबकि डीजल बेस वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपए से शुरू की गई है। Thar Roxx में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 158bhp की पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Thar Roxx में 6 स्पीड ट्रांसमिशन कंपनी ने दिए हैं। साथ ही इस शानदार कार में 10.25 इंच की स्क्रीन भी दी गई है, ये कार DRLs के साथ में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ मिलेगी। कार में 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी या ब्रुनेई के सुल्तान, दोनों में किसके पास है सबसे ज्यादा पैसा; एक के पास है 7 हजार कारें
ये भी पढ़ें- Politics News: दक्षिण उपचुनाव, बैज चल रहे पांव-पांव, चुनावी मैदान में संभाली कमान