जबलपुर। मध्य प्रदेश के जलपुर में धर्म बदलकर निकाह करने वाली लड़की अनामिका दुबे का उसके परिवार ने पिंडदान कर दिया है। रविवार 11 जून 2023 को किए गए अनामिका के पिंडदान के लिए उसके परिवार वालों ने कार्ड भी छपावए।
अनामिका दुबे ने धर्म बदलकर किया है निकाह
अनामिका दुबे द्वारा धर्म बदलकर निकाह (कोर्ट में शादी भी) किए जाने से उसके परिवार वाले नाराज है, जिसके चलते लड़की की तेहरवीं का छपवाकर जबलपुर में ग्वारीघाट पर परिवार ने उसका पिंडदान कर दिया।
कार्ड पर नाम अनामिका दुबे और उजमा फातिमा छपवाया
दरअसल, अनामिका दुबे ने शादी के कार्ड पर अपना नाम अनामिका दुबे और उजमा फातिमा छपवाकर मुस्लिम युवक मोहम्मद अयाज से निकाह कर लिया है। 7 जून को परिवार ने दावत ए वलीमा दिया था। बेटी के इस तरह धर्म बदलकर निकाह किए जाने से नाराज उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
निकाह रुकवाने लगाई थी गुहार
बता दें कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में कुछ दिन बहले ही यह शादी का कार्ड वायरल हुआ था, जिसके बाद निकाह रुकवाने के लिए परिजनों के साथ ही हिंदू संगठनों ने एसपी से गुहार लगाई थी। वहीं कोर्ट में दोनों पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुके हैं थी। 7 जून को उनका निकाह हुआ।
शादी कार्ड वायरल होने पर अनामिका के माता-पिता ने मैरिज रजिस्ट्रार पर कई आरोप लगाए थे। साथ ही हिंदू संगठनों के साथ परिजन शिकायत लेकर पहुंचे थे। अब मामले में परिजनों ने रविवार को अनामिका का पिंडदान कर दिया है।
यह भी पढ़ें-
India-America News: भारत-अमेरिका ‘मॉडल’ दुनिया के लिए बेहतरीन उदाहरण, 21 जून हो अमेरिका जाएंगे मोदी
Morena News: कहां गायब हो गईं मुरैना की तीन सगी बहनें? पिता ने लगाए गांभीर आरोप