हाइलाइट्स
-
बीजेपी-कांग्रेस ने की मतदान के बाद समीक्षा
-
बीजेपी को कांकेर में लग रही कांटे की टक्कर
-
कांग्रेस को जांजगीर समेत पांच सीटों से आस
रिपोर्ट- गौरव शुक्ला
CG Loksabha Election Update: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का शोर थम गया है। यहां तीन चरण में सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद सीटों के चुनावी परिणाम के गणित पर चर्चा होने लगी है।
जहां बीजेपी सभी लोकसभा सीटें (CG Loksabha Election Update) जीतने का दावा मतदान से पहले कर रही थी, उसे अब चार सीटों पर कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। यह बाद उनकी समीक्षा में सामने आई है।
वहीं कांग्रेस की समीक्षा में पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव से इस बार ज्यादा सीटें आने की उम्मीद है।
बता दें कि देश में सात चरणों के मतदान संपन्न (CG Loksabha Election Update) होने के बाद 4 जून को देशभर की सभी सीटों पर नजीते आएंगे।
छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के बाद अब नतीजों का इंतजार है। प्रदेश में इस समय बीजेपी और कांग्रेस लोकसभा सीटों की समीक्षा कर रही है।
प्रत्याशी से लेकर विधायक और तमाम पार्टी के पदाधिकारी इसमें जुटे हैं। जिसके बाद बीजेपी-कांग्रेस को कई सीटों (CG Loksabha Election Update) पर कांटे की टक्कर और कई सीटों पर अपनी-अपनी जीत दिख रही है।
छत्तीसगढ़ में सियासी जंग दिलचस्प
छत्तीसगढ़ में चुनावी (CG Loksabha Election Update) नतीजों से पहले सियासी जंग दिलचस्प होती दिख रही है। बीजेपी-कांग्रेस ने सभी 11 सीटों पर आतंरिक सर्वे किया है।
जिसमें चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी बीजेपी ने शुरू से ही 4 कमजोर सीटों पर खासा फोकस किया। इन सीटों में कोरबा, जांजगीर-चांपा, कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा सीट शामिल हैं।
वोटिंग के बाद सर्वे में कांकेर लोकसभा (CG Loksabha Election Update) में बीजेपी को कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है, वहीं, कांग्रेस को सर्वे में इस बार पिछले चुनाव से बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है।
पांच सीटों पर कांग्रेस को आस
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल मतदान के बाद वोटिंग प्रतिशत की समीक्षा कर रहे हैं। कांकेर लोकसभा सीट (CG Loksabha Election Update) पर बीजेपी को कांटे की टक्कर लग रही है तो कांग्रेस यहां जीत की आस लगाए बैठी है।
इसके साथ ही कांग्रेस को जांजगीर-चांपा समेत पांच सीटों से आस है। जहां से कांग्रेस जीत सकती है। इन सीटों में कांकेर, राजनांदगांव, बस्तर, महासमुंद और कोरबा से उम्मीद है।
इसको लेकर दोनों ही दल महिला, युवाओं के वोट का आंकलन कर रहे हैं। बीजेपी जहां संगठनात्मक स्तर पर समीक्षा कर रही है तो वहीं, कांग्रेस भी फीडबैक लेने में जुटी है।
जिसमें कई सीटों पर टक्कर नजर आ रही है। बावजूद इसके दोनों दलों के अपनी-अपनी जीत के दावे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Mothers Day 2024: इस मदर्स डे अपनी माँ को घर पर टेस्टी केक बनाकर दें सरप्राइज, फटा-फट नोट करें रेसिपी
चुनावी रण हुआ दिलचस्प
नतीजे आने से पहले समीक्षा के मायने तो खुद राजनीतिक दल ही बता पाएंगे। लेकिन वोटिंग के बाद बीजेपी-कांग्रेस की समीक्षा (CG Loksabha Election Update) ने उनके जीत के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
साथ ही समीक्षा ने छत्तीसगढ़ के चुनावी रण को और दिलचस्प बना दिया है। यहां किसे कितनी सीटें मिलेगी ये कह पाना अभी न तो कांग्रेस के लिए उचित है और न ही बीजेपी के लिए।
दोनों ही पार्टी अपने-अपने दावें कर रही हैं।