Advertisment

Anaj Barbadi: नहीं रुक रही अनाज की बर्बादी, एक साल में नष्ट हो गया 319.36 टन अनाज

Anaj Barbadi: नहीं रुक रही अनाज की बर्बादी, एक साल में नष्ट हो गया 319.36 टन अनाज anaj-barbadi-the-wastage-of-grain-is-not-stopping-319-36-tonnes-of-food-grains-were-destroyed-in-a-year

author-image
Bansal News
Anaj Barbadi: नहीं रुक रही अनाज की बर्बादी, एक साल में नष्ट हो गया 319.36 टन अनाज

इंदौर। वैश्विक भूख सूचकांक (जीएचआई) 2021 में हाल ही में भारत पिछले साल की तुलना भी में पिछड़ गया है। यहां तक कि एशिया के छोटे देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल भी भारत से ऊपर रहे। इस तरह की गंभीर खबरों के बाद भी प्रशासन की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। देश में कोविड-19 के भीषण प्रकोप वाले वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) के सरकारी गोदामों में प्राकृतिक आपदाओं और परिचालन से जुड़े कारणों से अनाज की बर्बादी करीब 90 फीसद बढ़कर 1,824.31 टन पर पहुंच गई। नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने सोमवार को बताया कि सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत दायर अर्जी पर उन्हें एफसीआई ने यह जानकारी दी है। आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि उन्होंने इस अर्जी में एफसीआई और सीडब्ल्यूसी के सरकारी गोदामों में अनाज के सड़ने और बर्बाद होने के बारे में सवाल किए थे। गौड़ को आरटीआई से मिले ब्योरे के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2019-20 में एफसीआई और सीडब्ल्यूसी के गोदामों में कुल 959.65 टन अनाज नष्ट हुआ था।

Advertisment

हंगर इंडेक्स की सूची के बाद सामने आई जानकारी
सरकारी गोदामों में अनाज की बर्बादी के ये आंकड़े ऐसे वक्त सामने आए हैं, जब भारत 116 देशों के वैश्विक भूख सूचकांक (जीएचआई) 2021 में नीचे लुढ़क कर 101वें स्थान पर आ गया है, जो 2020 में 94वें स्थान पर था। जीएचआई की इस फेहरिस्त में भारत अब अपने पड़ोसी देशों-पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पिछड़ गया है। आरटीआई से गौड़ को यह भी पता चला कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में अप्रैल से जुलाई के बीच प्राकृतिक आपदाओं और परिचालन से जुड़े कारणों से एफसीआई और सीडब्ल्यूसी के गोदामों में कुल 319.36 टन अनाज बर्बाद हो गया। इस बीच, भोजन का अधिकार अभियान से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता वंदना प्रसाद ने सरकारी गोदामों में अनाज की बर्बादी के आंकड़ों पर रोष जताते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और खाद्यान्न के नष्ट होने से मानव अधिकारों का हनन होता है। प्रसाद, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की सदस्य (बाल स्वास्थ्य) भी रह चुकी हैं। उन्होंने कहा, 'सरकारी गोदामों में पिछले कई दशकों से बड़ी मात्रा में वह अनाज बर्बाद हो रहा है जिसे गरीब नागरिकों, खासकर बच्चों के पेट में पहुंचना चाहिए था। जाहिर है कि ये गोदाम अनाज को सुरक्षित रखने के पैमानों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं।

hindi news Breaking News madhya pradesh Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi news in hindi Madhya Pradesh police anaj anaj ki barbadi anaj nast bharat ki suchi hunger index sarakari godam me kharab ho gaya anaj sarkari godam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें