Advertisment

Videocall Hindi talk: अमिरेका में एक भारतीय ने वीडियोकॉल पर हिंदी में की बात, फिर चली गई नौकरी, जानें वजह

भारत में मरणासन्न अपने एक रिश्तेदार से वीडियोकॉल पर हिंदी में बात कर रहा था। मीडिया ने कानूनी वाद का हवाला देते हुए यह खबर दी है।

author-image
Agnesh Parashar
Videocall Hindi talk: अमिरेका में एक भारतीय ने वीडियोकॉल पर हिंदी में की बात, फिर चली गई नौकरी, जानें वजह

वाशिंगटन। अमेरिका में रह रहे 78 वर्षीय भारतीय मूल के इंजीनियर को नौकरी से सिर्फ इसलिए निकालने का मामला सामने आया है क्योंकि वह भारत में मरणासन्न अपने एक रिश्तेदार से वीडियोकॉल पर हिंदी में बात कर रहा था। मीडिया ने कानूनी वाद का हवाला देते हुए यह खबर दी है।

Advertisment

 कंपनी के फैसले को अदालत में दी चुनौती

मीडिया के मुताबिक अलाबामा में मिसाइल डिफेंस कांट्रैक्टर के साथ लंबे समय से अनिल वार्ष्णेय काम कर रहे थे और नौकरी से निकाले जाने के फैसले को उन्होंने अदालत में चुनौती दी है। वार्ष्णेय हंट्सविली मिसाइल डिफेंस कांट्रैक्टर पार्सन्स कॉरपोरेशन में बतौर वरिष्ठ सिस्टम इंजीनियर काम करते थे।

वार्ष्णेय ने भेदभाव का लगाया आरोप

उन्होंने संघीय अदालत में दाखिल वाद में आरोप लगाया है कि उनके साथ व्यवस्थागत भेदभाव किया गया जिसकी वजह से पिछले साल अक्टूबर में उन्हें बेरोजगार होना पड़ा। एएल डॉट कॉम ने सोमवार को खबर दी कि श्वेत सहकर्मी ने वार्ष्णेय को भारत में मरणासन्न अपने रिश्तेदार से फोन पर हिंदी में बात करते हुए सुना।

रिश्तेदार से की थी बात

वार्ष्णेय को 26 सितंबर 2023 को ‘‘उनके मरणासन्न रिश्तेदार केसी गुप्ता का भारत से फोन आया जो अंतिम बार वार्ष्णेय से बात करना चाहते थे।’’ वाद में कहा गया, ‘‘ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कि हो सकता है कि अब वार्ष्णेय को दोबारा गुप्ता से बात करने का मौका कभी नहीं मिले, वह एक खाली स्थान पर गए और फोन पर बात की।

Advertisment

मुकदमे के अनुसार ‘‘ फोन उठाने से पहले उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई गोपनीय सामग्री या एमडीए (मिसाइल डिफेंस एजेंसी) या पार्सन्स के काम से  जुड़ी कोई सामग्री उनके नजदीक नहीं हो।’’ इममें एमडीए के प्रतिनिधि के तहत रक्षामंत्री लॉयड जे ऑस्टीन को भी नामजद किया गया है।

दस मिनिट तक की था बात

जून में अलाबामा की उत्तरी जिला अदालत में दाखिल वाद के मुताबिक दोनों ने हिंदी में करीब दो मिनट तक बात की होगी तभी अन्य कर्मी ने वार्ष्णेय के पास आया और पूछा कि क्या वह वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं जिसकी उन्होंने पुष्टि की। वाद के मुताबिक, ‘‘ अन्य कर्मी ने वार्ष्णेय से कहा कि फोन कॉल की अनुमति नहीं है जिसके तुरंत बात उन्होंने फोन काट दिया और यह गुप्ता से उनकी आखिरी बातचीत थी।

ये भी पढ़ें:

MP News: 70 हजार हितग्राहियों का गृह प्रवेश, PM आवास योजना के तहत CM Shivraj करेंगे राशि ट्रांसफर

Advertisment

Biju George Joseph: जयपुर के अगले पुलिस आयुक्त होगे ये IPS अधिकारी, आदेश जारी

Maharashtra News: पीएम मोदी को मिला लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, संबोधन में कही ये बात

Lokmanya Tilak National Award: पीएम मोदी को पुणे में मिलेगा सम्मान, मेट्रो ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Advertisment

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani BO Collection: चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने गाड़े झंडे, जाने कितना हुआ अब तक कलेक्शन

Washington america वाशिंगटन Anil Varshney Hindi job talk Videocall अनिल वार्ष्णेय अमिरेका वीडियोकॉल हिंदी में की बात गई नौकरी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें