Advertisment

IPS DK Panda: एक IG जो बन गए थे श्रीकृष्ण की दूसरी राधा! 16 श्रृंगार करके आते थे ड्यूटी, पढ़ें इनकी दिलचस्प कहानी

ये कहानी है UP पुलिस के पूर्व IG डीके पांडा की, गौरतलब है कि साल 2005 में डीके पांडा अचानक 16 मेकअप के साथ ड्यूटी पर आने लगे थे

author-image
Kumar pintu
IPS DK Panda: एक IG जो बन गए थे श्रीकृष्ण की दूसरी राधा! 16 श्रृंगार करके आते थे ड्यूटी, पढ़ें इनकी दिलचस्प कहानी

IPS DK Panda: वैसे तो हमारे देश में कई अफसरों के किस्से चर्चित रहे हैं. कोई अपने अच्छे कामों की वजह से तो कोई भ्रष्टाचार या अन्य गलत कारणों से सुर्खियों में रहा. लेकिन जिस पुलिस अफसर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी कहानी आपने शायद ही सुनी होगी.

Advertisment

जानें डीके पांडा की कहानी 

ये कहानी है यूपी पुलिस के पूर्व आईजी डीके पांडा की, जिनका पूरा नाम देवेन्द्र किशोर पांडा है। गौरतलब है कि साल 2005 में डीके पांडा अचानक 16 मेकअप के साथ ड्यूटी पर आने लगे थे.

वह ड्यूटी के दौरान महिलाओं के अंग वस्त्र पहनता था। यहां तक कि उन्होंने खुद को भगवान कृष्ण की दूसरी राधा भी घोषित कर दिया था.

डीके पांडा ने क्या कहा? 

उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण स्वयं उनके सपने में आए थे और कहा था कि वह उनकी प्रेमिका हैं. खबरों की मानें तो वह कई सालों तक गुपचुप तरीके से राधा बनाते थे। फिर एक दिन वह अचानक 16 मेकअप करके ड्यूटी पर पहुंच गए।

Advertisment

तब उनके इस रूप के बारे में सभी को पता चला. बाद में वह इसी ड्रेस में ड्यूटी पर आने लगा. उनके आचरण के कारण यूपी पुलिस को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. कई लोगों ने उनकी शिकायत भी की थी.

अंततः उन्होंने साल 2005 में ही अपने पद (IPS DK Panda UP Police) से इस्तीफा दे दिया। उन्हें 2007 में रिटायर होना था, लेकिन उन्होंने दो साल पहले ही वीआरएस ले लिया. आपको बता दें कि डीके पांडा 1971 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. वह मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले हैं।

राधा का रूप छोड़कर कृष्णानंद बन गए हैं डीके पांडा

हालांकि, अब डीके पांडा दूसरी राधा का रूप छोड़कर कृष्णानंद बन गए हैं। वह आज भी कृष्ण भक्ति में लीन रहते हैं। वह अपने घर से ही पूजा करते हैं। मीडिया से बात करते हुए उनका कहना है कि अब वह संत बन गए हैं और सार्वजनिक जीवन से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisment

दूसरी राधा का रूप त्यागने के सवाल पर उन्होंने मीडिया को बताया कि साल 2015 में कृष्ण उनके सपने में आए थे और उनसे यह रूप त्यागने को कहा था. तब से वह कृष्णानंद के रूप में रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- 

Rajasthan Loot: राजस्थान के इस मंदिर में सोने-चांदी लूट ले गए बदमाश, पुजारियों पर भी किया हमला

Parliament Special Session: महिला आरक्षण विधेयक पर आज होगी बहस, सीतारमण-ईरानी रखेंगी सरकार का पक्ष

Advertisment

Weather Update Today: राजस्थान में आज से भारी बारिश पर लगेगा ब्रेक, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

MP News: आज से शुरू हो रही हैं कृषक मित्र योजना, CM Shivraj करेंगे लॉंच, भरवाए जाएंगे फॉर्म

Places to Visit in Jaipur: जयपुर में हैं और ये 5 जगह नहीं घूमें तो क्या घूमें

Viral Video: Chandrayaan-3 के प्रोजेक्ट में दिया था अहम् योगदान अब बेच रहा है इडली, वीडियो हुआ वायरल

IPS DK Panda, up news, IPS Story, kisse kahaniyan

UP POLICE Police news IPS ips story uppsc DK Panda IG UP Police dk panda ki kahani ig ki kahani ips become radha ips dk panda ips officer in India IPS Officer Profile Official Website up police ig dk panda doosari Radha UPPSC PCS Result upsc story
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें