Advertisment

जम्मू में पुलवामा जैसे हमले की कोशिश नाकाम, सेना ने पकड़ा 7 किग्रा आईईडी के साथ एक आतंकी

जम्मू में पुलवामा जैसे हमले की कोशिश नाकाम, सेना ने पकड़ा 7 किग्रा आईईडी के साथ एक आतंकी an-attempt-to-attack-Pulwama-like-in-Jammu-failed-army-caught-a-terrorist-with-7-kg-IED

author-image
Bansal News
जम्मू में पुलवामा जैसे हमले की कोशिश नाकाम, सेना ने पकड़ा 7 किग्रा आईईडी के साथ एक आतंकी

जम्मू। आज देश में पुलवामा हमले की दूसरी वरसी मनाई जा रही है। दो साल पहले आज ही के दिन (14 फरवरी 2019) कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी दस्ते ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया थ। इस हमले में सेना के 40 जांबाज जवान शहीद हो गए थे। यह हमला पाकिस्तान की सोची-समझी साजिश का नतीजा था। अब इसी तरह की साजिश को सेना नाकाम किया है। सेना ने जम्मू बस स्टैंड से 7 किग्री आईईडी के साथ एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। सतर्क सुरक्षा एजेंसियों ने न सिर्फ आतंकवादी हमले की साजिश को नाकाम बनाया है बल्कि जम्मू को दहलाने की साजिश को अंजाम देने वाले एक आतंकवादी को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा सेना की तरफ के कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Advertisment

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर जम्मू पुलिस ने प्राचीन रघुनाथ जी मंदिर और बस स्टैंड इलाके में आइडी धमाका करने आए एक आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी के कब्जे से 7 किलो आईडी भी बरामद किया गया है। आरोपी आतंकी का नाम सोहेल बशीर निवासी पुलवामा, कश्मीर बताया जा रहा है। आतंकी सोहेल का संबंध आतंकवादी संगठन अल बदर से बताया जा रहा है। आतंकी पिछले कुछ दिनों से जम्मू में रहकर शहर की रैकी कर रहा था। आरोपी शहर के भीड़भाड़ इलाकों को परख रहा था।

Bansal Group Bansal News bansal bhopal news bansal mp news Bansal News Live Tv bansal mp today news cg bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal aropi Jammu and Kashmir aropi giraftar atanki giraftar pulwama hamla pulwma atteck sena ne pakda atanki sena ne sajish nakam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें