Advertisment

Amul Price Hike Big Breaking: दीवाली से पहले आम आदमी का बिगड़ा बजट ! दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गए दाम

author-image
Bansal News
Amul Price Hike Big Breaking: दीवाली से पहले आम आदमी का बिगड़ा बजट ! दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गए दाम

Amul Price Hike Big Breaking: आम आदमी को झटका देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर आज शनिवार को दीवाली से पहले अमूल दूध ने अपनी कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमतें आज से लागू हो गयी है। बता दें कि, इससे पहले 17 अगस्त से प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

Advertisment

एक लीटर दूध इतने में मिले थे

आपको बताते चलें कि, दूध की सप्लाई करने वाली कंपनी अमूल ने अब दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर का बढ़ोतरी (Amul Milk Price Hike) की है। बताया जा रहा है कि, अ़ब लोगों को एक लीटर अमूल दूध के पैकेट पर 61 रुपये की जगह 63 रुपये देने होंगे. इसी तरह आधा लीटर दूध की कीमत इजाफे के बाद अब 32 रुपये हो गई है। आपको बताते चलें कि, क्रीम वाले दूध की कीमतों मे दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाना आम आदमी को झटका लगा है।

मदर डेयरी के भी बढ़ जाएगे दाम

आपको बताते चलें कि, जल्द ही अमूल की तरह ही मदर डेयरी भी राज्य में दूध के दामों में इजाफा कर सकती है जो कि महंगाई में और बढ़ोतरी करने वाला है। आपको बताते चलें कि, पहले भी अमूल दूध के दामों में 17 अगस्त से प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. नए रेट के अनुसार अमूल शक्ति दूध अब 50 रुपये प्रति लीटर, अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा 56 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा था।

Advertisment

inflation Amul Milk Price Amul Milk Price Hike mother dairy milk price Commodity amul full cream milk price amul milk rate amul price अमूल का दूध हुआ महंगा अमूल फुल क्रीम दूध की कीमत अमूल मिल्क की कीमत दूध महंगा मदर डेयरी मिल्क प्राइस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें