Advertisment

Amul Price Cut 2025: अमूल के 700 प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती, घी 40 रुपए तक सस्ता, 22 सितंबर से नई कीमतें लागू होंगी

Amul Price Cut 2025: देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी Amul ने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती की है

author-image
Shaurya Verma
amul-price-cut-2025-ghee-butter-cheese-ice-cream milk hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • Amul ने 700 प्रोडक्ट्स की कीमतें घटाईं
  • घी, मक्खन, चीज और आइसक्रीम होंगे सस्ते
  • 22 सितंबर 2025 से नई कीमतें लागू होंगी
Advertisment

Amul Price Cut 2025: देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी Amul (अमूल) ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया है। इसमें Amul Ghee, Amul Butter, Amul Cheese, Amul Ice Cream, Paneer, Milk Products और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल हैं। नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।

इससे पहले Mother Dairy (मदर डेयरी) ने भी 16 सितंबर को अपने कई प्रोडक्ट्स जैसे Milk, Paneer, Cheese, Butter और Ice Cream की कीमतों में कमी की थी। अमूल का यह कदम भी GST Slab Change 2025 के बाद लिया गया है।

अमूल प्रोडक्ट्स की नई कीमतें

अमूल ने कहा है कि कीमतों में की गई यह कमी सीधे तौर पर ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है। खासकर Ghee, Butter, Cheese और Paneer पर सबसे ज्यादा असर दिखेगा।

Advertisment
उत्पादपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
Amul Ghee (1 लीटर)₹650₹610₹40 सस्ता
Amul Butter (100 ग्राम)₹62₹58₹4 सस्ता
Amul Cheese (1 किलो ब्लॉक)₹575₹545₹30 सस्ता
Amul Paneer (200 ग्राम)₹99₹95₹4 सस्ता

Amul
दूध वेरिएंट्स की कीमतें

वेरिएंटवॉल्यूमकीमत
स्टैंडर्डआधा लीटर₹31
बफेलोआधा लीटर₹37
गोल्डआधा लीटर₹34
गोल्डएक लीटर₹67
स्लिम एंड ट्रिमआधा लीटर₹25
टी स्पेशलआधा लीटर₹32
टी स्पेशलएक लीटर₹63
ताजाआधा लीटर₹28
ताजाएक लीटर₹55

इसके अलावा Amul UHT Milk, Amul Chocolates, Amul Bakery Products, Amul Frozen Snacks, Condensed Milk, Amul Peanut Spread और Amul Malt Drinks की कीमतों में भी कटौती की गई है।

अमूल का पाउच वाला दूध सस्ता क्यों नहीं होगा?

अमूल ने साफ किया है कि Amul Pouch Milk की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसका कारण यह है कि इस पर पहले से ही GST Zero Slab लागू है। इसलिए पाउच वाले दूध की कीमतें जस की तस बनी रहेंगी।

Advertisment

GST में बदलाव से ग्राहकों को बड़ा फायदा

अमूल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि GST Slab Reduction 2025 का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

पहले 4 GST Slabs थे, लेकिन 22 सितंबर से अब केवल दो स्लैब (5% और 18%) होंगे।

इससे Amul Dairy Products, Food Items, Soap, Shampoo, AC, Cars जैसी चीजें सस्ती होंगी।

Advertisment

वहीं, Milk, Roti, Paratha, Chhena जैसे फूड आइटम्स पूरी तरह GST Free होंगे।

Health Insurance, Life Insurance और 33 Life-Saving Drugs पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा।

लेकिन, Luxury Items और Tobacco Products पर टैक्स बढ़ाकर 28% से 40% कर दिया गया है। इसमें बड़ी कारें, लग्जरी कारें और 350cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलें शामिल होंगी।

ग्राहकों पर असर

कंपनी का मानना है कि कीमतों में यह कटौती ग्राहकों की जेब पर सीधा असर डालेगी। खासकर शहरी और ग्रामीण इलाकों में Amul Cheese, Amul Butter और Amul Ice Cream की खपत बढ़ेगी।

अमूल ने कहा कि India Dairy Consumption अभी भी दुनिया के मुकाबले कम है। ऐसे में कीमतों में कमी से मांग बढ़ेगी और कंपनी का टर्नओवर भी बढ़ेगा।

एक नजर में 

Amul Price Cut 2025 ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है।

Amul Ghee 40 रुपए सस्ता,

Amul Butter 4 रुपए सस्ता,

Amul Cheese 30 रुपए सस्ता,

Amul Paneer 4 रुपए सस्ता मिल रहा है।

साफ है कि आने वाले दिनों में अमूल के प्रोडक्ट्स की खपत और भी बढ़ेगी।

Diwali Chhath Train Ticket Railone App: त्योहारी सीजन में इस सरकारी ऐप से करें ट्रेन टिकट, जल्दी होगी बुकिंग 

diwali-chhath-train-ticket-booking-railone-app-vs-irctc hindi news zxc

Diwali Chhath Train Ticket Booking को लेकर यात्रियों की बड़ी चिंता टिकट न मिलने और बुकिंग के समय आने वाली तकनीकी परेशानियों की होती है। ज्यादातर लोग IRCTC App और Website का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार सर्वर स्लो, ऐप क्रैश या पेमेंट फेल होने जैसी दिक्कतें सामने आती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Amul Price Cut 2025 Amul Product Price Drop Amul Ghee New Price Amul Butter Price 2025 Amul Cheese Price Reduction Amul Paneer Price Cut Amul Ice Cream Price 2025 Amul Dairy Products Discount Amul Latest Price List 2025 Amul vs Mother Dairy Price Cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें