Advertisment

Amul Milk Price Drop: आम जनता को बड़ी राहत, अमूल ने कम कर दिए दूध के दाम, जानें अब कितनी कीमत

Amul Milk Price 2025 Update: What is the price of amul 1 litre milk दूध की कीमतें लंबे समय से बढ़ रही थीं। लेकिन अब अमूल ने ग्राहकों को राहत दी है। अमूल ने गुजरात में दूध की कीमतें कम कर दी हैं

author-image
Ashi sharma
amul milk price drop

Amul Milk Price Drop: दूध की कीमतें लंबे समय से बढ़ रही थीं। लेकिन अब अमूल ने ग्राहकों को राहत दी है। अमूल ने गुजरात में दूध की कीमतें कम कर दी हैं। अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताज़ा और टी स्पेशल दूध की कीमतें कम कर दी हैं।

Advertisment

इस कदम से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि देश में दूध की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है। पिछले दिनों सभी कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ा दिए थे। अब अमूल द्वारा दूध के दाम कम करने से अन्य कंपनियों पर भी दाम कम करने का दबाव बनेगा।

इन 3 प्रोडक्ट्स की कीमतों में गिरावट 

खबरों के अनुसार अमूल डेयरी ने तीन दूध उत्पादों - अमूल गोल्ड, अमूल ताज़ा और टी स्पेशल- की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। अमूल गोल्ड के एक लीटर पाउच की कीमत पहले 66 रुपये थी, जिसे अब एक रुपये घटाकर 65 रुपये कर दिया गया है।

अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 62 रुपये थी जो अब 61 रुपये हो गई है। इस प्रकार अमूल के ताजे दूध की दर 54 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब एक रुपये कम करके 53 रुपये कर दी गई है।

Advertisment

जून 2024 में बढ़ाई थी कीमतें

अमूल डेयरी ने पिछले साल जून में दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड की 500 मिलीलीटर की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये हो गई।

एक लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये से बढ़ाकर 66 रुपये, 500 एमएल अमूल ताजा की कीमत 26 रुपये से बढ़ाकर 27 रुपये और 500 एमएल अमूल शक्ति की कीमत 29 रुपये से बढ़ाकर 29 रुपये कर दी गई है। ये कीमतें 3 जून से पूरे देश में लागू हो गईं।

Amul Milk Price Amul Milk Price Hike milk price milk price in india Amul milk price reduction Amul milk price list Amul Milk Price Hike Latest News Amul Milk Price Drop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें