गुजरात।Amul Milk Price Hike BigBreaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अमूल दूध का सेवन करने वालों को आज अप्रैल के पहले दिन बड़ा झटका लगा है जहां पर एक बार फिर दूध के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है जहां पर 3 रूपए की बढ़ोत्तरी के दूध का दाम बढ़ गया है।
जानिए क्या महंगा हुआ अमूल प्रॉडक्ट
आपको बताते चलें कि, यह दाम गुजरात के लिए सिर्फ बढ़े है जिसके साथ ही मूल ताजा, शक्ति, टी स्पेशल, काउ मिल्क, चा माजा, स्लिम एंड स्ट्रीम, ए टू काउज मिल्क, बफेलो मिल्क समेत ब्रांड्स के दामों में 3 रुपए तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि, महंगाई के दौर में दूध के दाम एक बार फिर बढ़ें है। बता दें कि, इससे पहले ही राज्यों में अमूल के दूध पैकेट के अलावा प्रॉडक्ट के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है।