हाइलाइट्स
-
कांग्रेस के कब्जे वाली सीट पर बीजेपी की नजर
-
अमित शाह बीजेपी के पक्ष में किया चुनाव प्रचार
-
4 मई को जेपी नड्डा सूरजपुर में करेंगे प्रचार
CG Visit Amit Shah: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कब्जे वाली लोकसभा सीट कोरबा पर बीजेपी की नजर है। इस लोकसभा सीट पर बीजेपी लगातार चुनावी सभा कर रही है।
अब यहां पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (CG Visit Amit Shah) का दौरा है। अमित शाह कोरबा के घटघोरा में चुनावी सभा को संबोतिधत कर रहे हैं। यहां वे बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।
इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कोरबा की और छत्तीसगढ़ की जनता से अपील की है कि बीजेपी को छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीता दें, मोदी जी आने वाले दो सालों में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को मूल से उखाड़ फेकेंगे।
भूपेश बघेल और कांग्रेस के पोषण वाले देश में आतंकवाद और नक्सलवाद को पोषण देते रहे। आप मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाइये, आपसे मेरा वादा है आने वाले दो साल में छत्तीसगढ़ से मूल समेत नक्सलवाद खत्म कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला वोला।
01.55PM
खड़गे कहते हैं राजस्थान और छत्तीसगढ वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना
शाह ने कहा कि मोदी जी ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। अब कश्मीर हमारा है। खड़गे जी कहते हैं कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ (CG Visit Amit Shah) वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना है। खड़गे साहब आप 80 पार कर गए, लेकिन देश को नहीं जान पाए। कोरबा का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है। आप बताएं धारा 370 हटानी चाहिए थी या नहीं। कांग्रेस 70 साल से इसे बच्चे की तरह गोदी में खिलाती रही। 70 सालों बाद आप देश का तिरंगा वहां लहराता है।
01.50PM
कांग्रेस का एक ही सूत्र झूठ बोला, बार-बार झूठ बोलाे
शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक सूत्र है, झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार-बार बोलो। वह कहते हैं कि मोदी जी कहते हैं कि भाजपा सरकार बनेगी तो मोदी जी आरक्षण हटा देंगे। मोदी जी ने 10 साल में झूठ नहीं फैलाया, बल्कि नक्सलवाद को खत्म करने, धारा 370 हटाने, आतंकवाद को मिटाने का काम किया। जब तक बीजेपी है तब तक आरक्षण रहेगा, हम आरक्षण न हम हटाएंगे और न कांग्रेस को हटाने देंगे। ये मोदी की गारंटी है।
01.45PM
मोदी सेंचुरी मारकर निकल गए
गृहमंत्री शाह ने कहा कि दो चरणों में मोदी जी सेंचुरी मारकर आगे निकल गए हैं। अब तीसरे चरण में 400 पार है। कोरबा सरोज पांडेय के लिए कठिन सीट है। फिर भी हमने आप पर भरोसा कर इन्हें उतार दिया। आप कहते हो हमारे नेता को बड़ा बनाइये, लेकिन हमने तो बड़ी नेत्री को ही आपके बीच उतार दिया है। मोदी जी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और 25 साल का एजेंडा भी। मोदी जी ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार जो बनेगी गरीबों की होगी।
01.40PM
भूपेश सरकार ने नक्सलवाद को दिया बढ़ावा
भूपेश कका की सरकार थी, लेकिन नक्सलवाद को बढ़ावा देते रहे। फिर हमारी सरकार बनी, विजय शर्मा डिप्टी सीएम बने और 4 महीने में ही 45 नक्सलियों को ढेर कर दिया। कई ने सरेंडर कर दिया है। मोदी जी ने ओडिशा, महाराष्ट्र में पांच साल में नक्सलवाद समाप्त किया, लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी। हमें 5 साल का समय दो, नक्सलवाद को उखाड़ फेकेंगे। हमारे जवानों ने 29 नक्सलियों को मारा, लेकिन भूपेश कका कहते हैं कि फेक एनकाउंटर है। जबकि उसे खुद नक्सलियों ने स्वीकारा है।
01.30PM
दो साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद मूल समेत उखाड़ फेकेंगे
छत्तीसगढ़ में भूपेश कक्का कहते हैं कि ये फेक एनकाउंटर है। ये चुनाव जीतने के लिए देश में नक्सलवाद और आतंकवाद को पोषण दे रहे हैं। दो साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद मूल समेत उखाड़ फेकेंगे। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब देश से आतंकवाद को खत्म करना है।
01.25PM
छत्तीसगढ़ में पूर्व PCCF भाजपा में शामिल
अमित शाह के कोरबा पहुंचने के बाद सभा से कांग्रेस शासनकाल में वन बल प्रमुख रहे सीनियर आईएएस अधिकारी राकेश चतुर्वेदी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
01.20PM
उन्होंने राममंदिर का निमंत्रण ठुकराया
कांग्रेस पार्टी हमारे खिलाफ लड़ रही है। 70 साल से राम जन्मभूमि के मसले को लटका कर रखा। भगवान श्रीराम के ननिहाल वालों मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। हम सभी सौग्यशाली, जिन्होंने रामलला के मस्तष्क पर सूर्य तिलक करते हुए देखा। हमने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को भी निमंत्रण भेजा। उन्होंने यह निमंत्रण ठुकराया। कांग्रेस वाले आए तो पूछना किस मुंह से वोट मांगने आए हो।
गृह मंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा, कोरबा के घटघोरा में करेंगे चुनाव प्रचार | @AmitShah #AmitShah #LokSabhaElection2024 #Elections2024 #electioncampaign2024 #Chhattisgarh #cgnews #korba #latestnews #bansalnewsmpcg pic.twitter.com/CoT3lVl3fp
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 1, 2024
7 मई को छत्तीसगढ़ (CG Visit Amit Shah) में तीसरे चरण में शेष बची हुई सात सीटों पर मतदान होगा। इसको लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है।
यहां लगातार केंद्रीय नेताओं का दोनों दलों से दौरा जारी है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद आज अमित शाह का दौरा है। यह दौरा खास इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है।
4 मई को नड्डा आएंगे छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ (CG Visit Amit Shah) के लिहाज से आखिरी चरण के चुनाव में देश के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। 4 मई को जेपी नड्डा सूरजपुर में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।
पीएम मोदी का भी संभावित दौरा
छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का फिर से दौरा संभावित हुआ है। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में 3 मई को आ सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में पीएम मोदी के दौरे को लेकर चर्चा है।