Advertisment

Amroha Wedding: बिना आधार कार्ड आए तो नहीं मिलेगा शादी में खाना? यहां अनोखी शादी में ऐसा दिखा नजारा सब रह गए दंग

बारातियों और लोगों को दावत आधार कार्ड पर मिला जी हां ये मजाक नहीं एक किस्सा है जहां पर लोगों को दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी।

author-image
Bansal News
Amroha Wedding: बिना आधार कार्ड आए तो नहीं मिलेगा शादी में खाना? यहां अनोखी शादी में ऐसा दिखा नजारा सब रह गए दंग

उत्तर प्रदेश।Amroha Wedding शादी लोगों के लिए खास होती है तो कुछ अनोखी भी। अमरोहा से एक ऐसी ही अनूठी शादी की चर्चा सामने आई है जहां पर बारातियों और लोगों को दावत आधार कार्ड पर मिला जी हां ये मजाक नहीं एक किस्सा है जहां पर लोगों को दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। लेकिन उनके होश तब उड़ गए जब अनुमान से अधिक बाराती उनके घर धमक गए। जिसे देखते हुए ये नया तरीका अपनाया था।

Advertisment

दुल्हन के घरवालों ने निकाला ऐसा तरीका 

आपको बताते चलें कि, इस अनोखी शादी में दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे के पक्ष से उन्हीं लोगों को दावत कक्ष में प्रवेश करने दिया, जिसके पास आधार कार्ड था। जिन मेहमानों के पास आधार कार्ड नहीं थे वे लोग बिना दावत खाएं ही लौट गए। दरअसल ये शादी 21 सितंबर की है जिसमें बारात हसनपुर के एक मोहल्ले में आनी थी। लेकिन मोहल्ले में अलग-अलग दो बारात आ गईं। जब एक बारात में खाने की दावत शुरू हुई तो दोनों जगह बारात में आए मेहमान दावत चलती देख खाने पर टूट पड़े। जिसके कारण कार्यक्रम की व्यवस्था भी बिगड़ गई। वहीं इतने सारे बारातियों को एक-साथ देखकर दुल्हन पक्ष के लोगों के भी पसीने छूट गए। जिसके बाद उन्होंने खाना रुकवा दिया।

आधार कार्ड नहीं तो लौट आए

आपको बताते चलें कि, यहां पर इस तरीके से जहां लोगों के होश उड़ गए वहीं पर आधार कार्ड की व्यवस्था को देखकर असली बराती भी चक्कर में पड़ गए क्योंकि सभी के पास आधार कार्ड नहीं था। शादी के इस कार्यक्रम में कई बार हंगामे की स्थिति बनी लेकिन समझदार लोगों ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत कर दिया। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

UP News adhar card barat Amroha News dawat marriage function
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें