Amritsar Poisonous Liquor Case: पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा इलाके में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 5 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना 12 मई की रात की बताई जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
अमृतसर पुलिस ने इस पूरे मामले में मजीठा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 11 मई की शाम को सभी ने एक ही स्थान से शराब खरीदी थी। कई लोगों की मौत सोमवार की सुबह ही हो गई थी, लेकिन पुलिस को समय पर सूचना नहीं मिल सकी।
अस्पताल में भर्ती 5 लोग गंभीर
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अमृतसर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब शराब की आपूर्ति कहां से हुई और किसने बेची, इसकी जांच कर रही है।
भारत-पाक के DGMO के बीच हुई बातचीत: हमला नहीं करने और बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या घटाने पर बनी सहमति
भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण है। भारत-पाक के बीच सीजफायर की सहमति के बाद दोनों देशों के मिलिट्री ऑपरेशन डायरेक्टर जनरल (DGMO) के बीच पहले दौर की बातचीत हुई।
शाम 5 बजे हॉटलाइन पर भारत के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने बातचीत की।
भारतीय सेना के अनुसार दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी कि दोनों पक्ष बॉर्डर और फॉरवर्ड एरिया पर सैनिकों को संख्या घटाने पर विचार करें। इसके साथ ही किसी भी तरह का हमला न करें। पढ़ें पूरी खबर