पंजाब। Amritpal Singh इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का अब तक पता नहीं चल पाया है तो वहीं पर उसकी आखिरी लोकेशन साधू के भेष में कश्मीरी गेट के पास देखी गई है। इस घटना में पंजाब पुलिस कश्मीरी गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आखिरी स्थिति का पता लगाया जाता है।
गौरीफंटा बॉर्डर पर जारी किया अलर्ट
आपको बताते चलें कि, इस अमृतपाल की तलाशी कार्रवाई में इंडो-नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है जिसमें दिल्ली से अमृतपाल पड़ोसी राज्य नेपाल भागने की कोशिश करने की खबर सामने आ रही है। जहां पर इस कार्रवाई में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं और डॉग स्क्वाॅड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में नेपाल सीमा से लगे आखिरी गांव मेला घाट में चेकिंग कर रहे झनकैया थाना प्रभारी रविंदर बिष्ट ने बताया कि वे लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि कोई भी इन अपराधियों को किसी भी प्रकार की सहायता या आश्रय न दे. मदद या आश्रय देने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
Khanna Police recovered several incriminating videos from phone of Tejinder Singh Gill alias Gorakh, the gunman of Amritpal Singh, arrested yesterday.
Youths were trained by Amritpal Singh via goons to create a Anti-Bharat force by the name AKF. He also made a firing range for… pic.twitter.com/XPz2Ytr9MT
Advertisements— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 24, 2023
जी 20 के मेहमानों के लिए सतर्कता जरूरी
आपको बताते चलें कि, आगामी होने वाला जी-20 सम्मेलन रामनगर में आयोजित किया जाने वाला है जिसे लेकर विदेशी मेहमान हिस्सा लेने पंतनगर पहुंचेंगे. ऐसे में सूचना हैं कि सिक्ख फॉर जस्टिस इसका विरोध करेगी. जी-20 में शामिल होने आए मेहमान 5 स्टार होटल में रुकेंगे इसलिए पुलिस ने होटल में भी अमृतपाल और उसके साथियों की फोटो देकर उन्हें अलर्ट कर दिया है। इसके लिए खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है और चेकिंग अभियान के लिए डॉग स्कॉट को तैनात किया है।