Advertisment

Amritpal Singh : आखिर कहां भाग गया अमृतपाल ! साधू के भेष में कश्मीरी गेट के पास नजर आई संदिग्धता, जानें खबर

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का अब तक पता नहीं चल पाया है तो वहीं पर उसकी आखिरी लोकेशन साधू के भेष में कश्मीरी गेट के पास देखी गई है।

author-image
Bansal News
Amritpal Singh : आखिर कहां भाग गया अमृतपाल ! साधू के भेष में कश्मीरी गेट के पास नजर आई संदिग्धता, जानें खबर

पंजाब। Amritpal Singh इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का अब तक पता नहीं चल पाया है तो वहीं पर उसकी आखिरी लोकेशन साधू के भेष में कश्मीरी गेट के पास देखी गई है। इस घटना में पंजाब पुलिस कश्मीरी गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आखिरी स्थिति का पता लगाया जाता है।

Advertisment

गौरीफंटा बॉर्डर पर जारी किया अलर्ट 

आपको बताते चलें कि, इस अमृतपाल की तलाशी कार्रवाई में इंडो-नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है जिसमें दिल्ली से अमृतपाल पड़ोसी राज्य नेपाल भागने की कोशिश करने की खबर सामने आ रही है। जहां पर इस कार्रवाई में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल और उसके साथियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं और डॉग स्क्वाॅड की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में नेपाल सीमा से लगे आखिरी गांव मेला घाट में चेकिंग कर रहे झनकैया थाना प्रभारी रविंदर बिष्ट ने बताया कि वे लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि कोई भी इन अपराधियों को किसी भी प्रकार की सहायता या आश्रय न दे. मदद या आश्रय देने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

जी 20 के मेहमानों के लिए सतर्कता जरूरी

आपको बताते चलें कि,  आगामी होने वाला जी-20 सम्मेलन रामनगर में आयोजित किया जाने वाला है जिसे लेकर विदेशी मेहमान हिस्सा लेने पंतनगर पहुंचेंगे. ऐसे में सूचना हैं कि सिक्ख फॉर जस्टिस इसका विरोध करेगी. जी-20 में शामिल होने आए मेहमान 5 स्टार होटल में रुकेंगे इसलिए पुलिस ने होटल में भी अमृतपाल और उसके साथियों की फोटो देकर उन्हें अलर्ट कर दिया है। इसके लिए खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है और चेकिंग अभियान के लिए डॉग स्कॉट को तैनात किया है।

Advertisment

Amritpal Singh Amritpal Singh Arrest Amritpal Singh Latest News amritpal singh news action against amritpal singh amritpal singh arrest news amritpal singh arrested amritpal singh khalistan amritpal singh khalsa amritpal singh live amritpal singh punjab police amritpal singh supporters arrested amritpal singh waris punjab de bhai amritpal singh waris punjab de amritpal singh who is amritpal singh amritpal singh interview amritpal singh wife
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें