Advertisment

Amritpal Singh Surrender: आज शाम तक तलवंडी साबो में सरेंडर करेगा अमृतपाल ! हाई अलर्ट पर पंजाब पुलिस

अमृतपाल सिंह ( Amritpal Singh) आज शाम को बठिंडा के तलवंडी साबो में आत्मसमर्पण यानि की सरेंडर कर सकता है।

author-image
Bansal News
Amritpal Singh Surrender: आज शाम तक तलवंडी साबो में सरेंडर करेगा अमृतपाल ! हाई अलर्ट पर पंजाब पुलिस

पंजाब। Amritpal Singh Surrender पंजाब और देश के लिए भगोड़े और खालिस्तानी समर्थक को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर अमृतपाल सिंह ( Amritpal Singh) आज शाम को बठिंडा के तलवंडी साबो में आत्मसमर्पण यानि की सरेंडर कर सकता है। जिसके लिए पंजाब पुलिस ने चप्पे -चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की है साथ ही हाई अलर्ट पर है।

Advertisment

आज बुलाई गई विशेष सभा

आपको बताते चलें कि, अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने यहां के तख्त श्री दमदमा साहिब में बुलाई विशेष सभा बुलाई है जिसे लेकर कहा जा रहा है, कि, 27 मार्च को जब अमृतपाल सिंह और उसका साथी पपलप्रीत होशियारपुर पहुंचे थे, तो उन्होंने एक गुरुद्वारे में शरण ली थी। इस दौरान गुरुद्वारे के एक प्रमुख व्यक्ति ने अमृतसर आकर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात की थी। जिसमें अमृतपाल को लेकर खुलासा किया था कि, जत्थेदार ज्ञानी की उपस्थिति में सरेंडर कर सकता है। यहां पर यह खबर भी आ रही है कि, 13 अप्रैल को तलवंडी साबो में बैसाखी पर मेला लगने की वजह से काफी भीड़ रहती है। इसलिए यहां फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

पुलिस ने की सख्त व्यवस्था

यहां पर आज की संभावना को लेकर पंजाब पुलिस का सख्त रवैया अपनाया जा रहा है जिसमें सरबत खालसा होने या अमृतपाल की कॉल पर भीड़ जुटने के मुद्दे पर ADGP एसपीएस परमार ने कहा कि उनकी मीटिंग लिमिटेड लोगों की है। कार्यक्रम को लेकर भी पुलिस अलर्ट है। अभी हम सामान्य सिक्योरिटी को इंप्रूव करने के लिए पूरी कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें ये खबर भी- https://bansalnews.com/police-officers-vacation-canceled-to-catch-amritpal-singh-dpp/

Advertisment
Amritpal Singh Latest News amritpal singh news amritpal singh khalistan amritpal singh khalsa amritpal singh punjab police amritpal singh waris punjab de amritpal singh surrender
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें