Advertisment

Amritpal Singh: लंदन में अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में बवाल ! जमकर की गई तोड़फोड़

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का मुद्दा अब देश ही नहीं विदेश में पहुंच गया है जहां पर लंदन में भारतीय हाई कमीशन में तोड़फोड़ की गई।

author-image
Bansal News
Amritpal Singh: लंदन में अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में बवाल ! जमकर की गई तोड़फोड़

Amritpal Singh: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का मुद्दा अब देश ही नहीं विदेश में पहुंच गया है जहां पर लंदन में भारतीय हाई कमीशन में तोड़फोड़ की गई। वहीं पर इसके अलावा सैंकड़ों की संख्या में खालिस्तान समर्थक हाई कमीशन के बाहर जमा हुए।

Advertisment

पोस्टर के जरिए किया जमकर विरोध

आपको बताते चलें कि, यहां पर लंदन में बवाल के बाद पोस्टर्स पर लिखा, 'फ्री अमृतपाल सिंह' (अमृतपाल सिंह को आजाद करो), 'वी वॉन्ट जस्टिस' (हमें न्याय चाहिए) और 'वी स्टैंड विथ अमृतपाल सिंह' (हम अमृतपाल के साथ हैं)। एक शख्स को 'खालिस्तान जिंदाबाद' कहते हुए भी सुना गया। यहां पर बताया जा रहा है कि, इस घटना में भारत ने इस पर सख्त एतराज जताया और दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमिश्नर को तलब किया।

https://twitter.com/i/status/1637535370454630400

जानिए भारत में कैसी हुई कार्रवाई 

आपको बताते चलें कि, अजनाला थाने पर हमले के आरोपी अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने पिछले तीन दिन से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अभियान चला रखा है। पुलिस ने रविवार को अमृतपाल के 34 और साथियों को गिरफ्तार किया। अब तक पुलिस 114 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूरे सूबे में फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं।

Amritpal Singh Amritpal Singh Arrest Amritpal Singh Latest News amritpal singh news action against amritpal singh amritpal singh arrest news amritpal singh arrested amritpal singh khalistan amritpal singh khalsa amritpal singh live amritpal singh punjab police amritpal singh supporters amritpal singh supporters arrested amritpal singh today news amritpal singh waris punjab de bhai amritpal singh waris punjab de amritpal singh who is amritpal singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें