Amritpal Singh: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का मुद्दा अब देश ही नहीं विदेश में पहुंच गया है जहां पर लंदन में भारतीय हाई कमीशन में तोड़फोड़ की गई। वहीं पर इसके अलावा सैंकड़ों की संख्या में खालिस्तान समर्थक हाई कमीशन के बाहर जमा हुए।
पोस्टर के जरिए किया जमकर विरोध
आपको बताते चलें कि, यहां पर लंदन में बवाल के बाद पोस्टर्स पर लिखा, ‘फ्री अमृतपाल सिंह’ (अमृतपाल सिंह को आजाद करो), ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ (हमें न्याय चाहिए) और ‘वी स्टैंड विथ अमृतपाल सिंह’ (हम अमृतपाल के साथ हैं)। एक शख्स को ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ कहते हुए भी सुना गया। यहां पर बताया जा रहा है कि, इस घटना में भारत ने इस पर सख्त एतराज जताया और दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमिश्नर को तलब किया।
Supporters of #AmritpalSingh and #Khalistan pull down the indian flag at the indian high commission in London. Local authorities and police need to wake up and stop anti India activities. It’s high time. pic.twitter.com/obwTru0vGP
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) March 19, 2023
जानिए भारत में कैसी हुई कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, अजनाला थाने पर हमले के आरोपी अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने पिछले तीन दिन से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अभियान चला रखा है। पुलिस ने रविवार को अमृतपाल के 34 और साथियों को गिरफ्तार किया। अब तक पुलिस 114 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूरे सूबे में फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं।