Advertisment

Amritpal Singh Pakistan : पंजाब से अमृतपाल पाकिस्तान भागने की फिराक में ! हाई अलर्ट पर आई पुलिस

इस वक्त की बड़ी खबर भगोड़े और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर सामने आ रही है जहां पर अमृतपाल सिंह के पंजाब से पाकिस्तान भागने की अपडेट मिली है।

author-image
Bansal News
Amritpal Singh Pakistan : पंजाब से अमृतपाल पाकिस्तान भागने की फिराक में ! हाई अलर्ट पर आई पुलिस

Amritpal Singh Pakistan : इस वक्त की बड़ी खबर भगोड़े और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर सामने आ रही है जहां पर अमृतपाल सिंह के पंजाब से पाकिस्तान भागने की अपडेट मिली है। इसके अलावा खुफिया अलर्ट के बाद पंजाब से सटी पाकिस्तान की सीमा पर फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस पर बीएसएफ और सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस ने हाई अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

नेपाल के रास्ते नहीं हो पाया कामयाब 

यहां पर बताया जा रहा है कि, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का पहले प्लान नेपाल के रास्ते आईएसआई के शेल्टर में जाने का था लेकिन वो इस रास्ते में कामयाब नहीं हो सका। जिसके बाद वह एक बार फिर वापस पंजाब लौट आया है. यहां पुलिस उसे पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाए हुए है। खबर सामने आई है कि, अमृतपाल के साथ उसका खासमखास पप्पलप्रीत सिंह नेपाल सीमा तक पहुंचे थे. यहां दोनों को नेपाल सीमा में प्रवेश करना था. जिसके बाद आईएसआई के स्लीपर सेल की मदद से अमृतपाल और पप्पलप्रीत को किसी दूसरे देश के आईएसआई के शेल्टर हाउस जाना था लेकिन सीमा की सख्ती के चलते नहीं हो सका।

आईएसआई ने बनाया बड़ा प्लान

यहां पर माना जा रहा है कि, आईएसआई पंजाब से सटी पाकिस्तान की सीमा से अमृतपाल को पाकिस्तान लाने की कोशिश तेज कर रही है जहां पर समर्थक सीमा पार पहुंचाने के लिए आईएसआई ने पाकिस्तान से सटे पंजाब के फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, गुरदासपुर, अमृतसर और अजनाला के इलाकों में अपने स्लीपर सेलों को एक्टिव किया है। वहीं पर बड़ा प्लान किया जा रहा है।

Punjab news Khalistan पंजाब न्यूज खालिस्तान Amritpal Singh Waris Punjab De अमृतपाल सिंह वारिस पंजाब डे amritpal singh on run isi helping khalistani leader khalistani leader punjab border अमृतपाल सिंह फरार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें