चंडीगढ़। Amritpal Singh इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर खालिस्तानी समर्थक और भगोड़े के नाम से प्रचलित अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है जहां पर उसकी लोकेशन बदलने की अपडेट सामने आती जा रही है। इसे लेकर ही हाल ही में पंजाब सरकार ने अमृतपाल को लेकर बड़ी जानकारी कोर्ट में दी है। जहां पर खबर है कि, जल्द ही अमृतपाल को पकड़ने की तलाश तेज होगी।
सरकार ने यह दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, यहां पर पंजाब सरकार ने अमृतपाल को लेकर बयान जारी किया है जिसमें कहा कि, पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करने के बहुत करीब है। दरअसल, वकील इमान सिंह खारा ने हाईकोर्ट में हैबियस कॉपर्स दायर की हुई है। जस्टिस एनएस शेखावत की कोर्ट इसकी सुनवाई कर रही थी। इस दौरान सरकार ने बताया कि पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के बहुत करीब है। बताया जा रहा है कि, याचिकाकर्ता ने अमृतपाल सिंह को अवैध हिरासत से छोड़ने की मांग की है। खारा का दावा है कि अमृतपाल सिंह पुलिस की अवैध हिरासत में है। इसके अलावा इधऱ पंजाब के महाधिवक्ता विनोद घई ने कोर्ट को बताया कि अमृतपाल सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही पकड़ में ले लिया जाएगा।
मामले में होगी कल सुनवाई
यहां पर आपको बताते इस मामले में याचिकाकर्ता से भी हलफनामा दायर करने का आदेश देते हुआ कहा कि वह कथित हिरासत के सबूत पेश करें। मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी। वहीं पर बात करें तो, यहां पर अमृतपाल सिंह भारत से नेपाल और नेपाल से किसी तीसरे देश भागने की फिराक में है जिसे लेकर भारत सरकार के अनुरोध पर नेपाल सरकार ने अलर्ट जारी किया है।