Advertisment

Amritpal Returned Punjab: सरेंडर करने पंजाब लौटा भगोड़ा अमृतपाल ! 50 किलोमीटर के दायरे में चप्पे-चप्पे पर नजर

खालिस्तानी और भगोड़े समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर सामने आ रही है जहां पर अमृतपाल स्वर्ण मंदिर में मीडिया के सामने सरेंडर करने तैयारी में है। जिसके इनपुट पंजाब में मिले है।

author-image
Bansal News
Amritpal Returned Punjab: सरेंडर करने पंजाब लौटा भगोड़ा अमृतपाल ! 50 किलोमीटर के दायरे में चप्पे-चप्पे पर नजर

Amritpal Returned Punjab:  इस वक्त की बड़ी खबर खालिस्तानी और भगोड़े समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर सामने आ रही है जहां पर अमृतपाल स्वर्ण मंदिर में मीडिया के सामने सरेंडर करने तैयारी में है। जिसके इनपुट पंजाब में मिले है। वहीं पर अमृतपाल दरबार साहिब में प्रवेश कर श्री अकाल तख्त साहिब पर जाने का प्रयास कर सकता है।

Advertisment

स्वर्ण मंदिर के पास बढ़ाई सुरक्षा

आपको बताते चलें कि, इस मामले में इनपुट को ध्यान में रखते हुए स्वर्ण मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पंजाब पुलिस के अलावा जांच एजेंसियां भी हाईअलर्ट पर है. अमृतपाल की तलाश में पंजाब के कई इलाकों में कल रात से ही सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां पर पूरा गांव छावनी में बदल गया है। बताया जा रहा है कि, पंजाब पुलिस की तलाशी जारी है जहां पर होशियारपुर के एक गांव में अमृतपाल अपने साथियों के साथ छिपा हुआ था. जानकारी मिलने पर पुलिस ने इस इलाके में घर-घर जाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

18 मार्च से पकड़ से बाहर है अमृतपाल

आपको बताते चलें कि, इस मामले में अमृतपाल को पकड़ने की कार्रवाई जारी है जहां पर पंजाब पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने 18 मार्च से खालिस्तान समर्थक वारिस पंजाब दे संगठन के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। जिसके बाद से अब तक अमृतपाल पकड़ में नहीं आया है। अमृतपाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले और लोकसेवकों के कर्तव्य निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित कई आपराधिक आरोपों के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

पंजाब Punjab Amritpal Singh Waris Punjab De अमृतपाल सिंह Amritpal Singh last location Amritpal Singh Scandal Amritpal Singh Story Amritpal Singh Updated News waris punjab de founder waris punjab de wikipedia what did amritpal singh do where is amritpal singh now अमृतपाल सिंह अंतिम स्थान वारिस पंजाब डे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें