Advertisment

Amrit Udyan Open: साल में दूसरी बार 16 अगस्त से खुलेगा अमृत उद्यान, निशुल्क आ सकेगें स्कूली छात्र

राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान इस साल दूसरी बार 16 अगस्त से आम जनता के लिए खुलेगा।

author-image
Bansal News
Amrit Udyan Open: साल में दूसरी बार 16 अगस्त से खुलेगा अमृत उद्यान, निशुल्क आ सकेगें स्कूली छात्र

नई दिल्ली। Amrit Udyan Open राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान इस साल दूसरी बार 16 अगस्त से आम जनता के लिए खुलेगा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि उद्यान को एक साल में दूसरी बार खोला जा रहा है।’’ उद्यान उत्सव-1 के तहत इस साल 29 जनवरी से 31 मार्च तक अमृत उद्यान खोला गया था और 10 लाख से अधिक लोग उद्यान में आए थे।

Advertisment

जाने राष्ट्रपति भवन का बयान

राष्ट्रपति भवन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘उद्यान उत्सव-2 के तहत अमृत उद्यान एक महीने (सोमवार को छोड़कर) के लिए 16 अगस्त 2023 से जनता के लिए खुलेगा। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर इसे खासतौर पर शिक्षकों के लिए खोला जाएगा।’’ बयान के अनुसार, उद्यान उत्सव-2 का मकसद गर्मियों में खिलने वाले फूलों को प्रदर्शित करना है। इस उत्सव के दौरान सरकारी स्कूल के छात्र निशुल्क उद्यान में आ सकते हैं।

जाने क्या होता है उद्यान का शेड्यूल

पर्यटक सुबह 10 बजे से शाम पांच (आखिरी प्रवेश शाम चार बजे) तक उद्यान आ सकते हैं और प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू के समीप राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगा। इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर सात अगस्त से ऑनलाइन बुकिंग करायी जा सकती है।

ये भी पढ़ें

MP PTR में बाघिन पर आई बड़ी मुसीबत, परेशानी में पड़े उसके दोनों शावक

Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग

Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!

अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान

Viral News: नब्बे हजार के कैमरा लेंस के ऑर्डर पर आया चिआ सीड्स, युवक ने की शिकायत दर्ज

Advertisment

Rashtrapati Bhavan amrit udyan mughal gardens"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें