Advertisment

Amrit Mahotsav: एनएफएआई की ऑनलाइन फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी “चित्रांजलि @75” का हुआ शुभारंभ..

सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह Amrit Mahotsav  के तहत शुक्रवार को नए भारत की यात्रा को प्रदर्शित करने तथा स्वतंत्रता सेनानियों के.....

author-image
Bansal News
Amrit Mahotsav: एनएफएआई की ऑनलाइन फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी “चित्रांजलि @75” का हुआ शुभारंभ..

नई दिल्ली। सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव समारोह Amrit Mahotsav  के तहत शुक्रवार को नए भारत की यात्रा को प्रदर्शित करने तथा स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए दो डिजिटल प्रदर्शनियों का उद्घाटन किया।आजादी का अमृत महोत्सव भारत की स्वतंत्रता का 75वां साल मनाने के लिए केंद्र सरकार की एक पहल है।केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और पर्यटन व संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा ई-फोटो प्रदर्शनी 'मेकिंग ऑफ द संविधान' और डिजिटल फिल्म पोस्टर प्रदर्शनी 'चित्रांजलि@75' का उद्घाटन किया गया।

Advertisment

इस मौके पर सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन, संसदीय मामलों और Amrit Mahotsav  संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के अलावा संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित थीं। यह कार्यक्रम सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे 'आइकॉनिक वीक' के तहत आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि ई-फोटो प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को संविधान के निर्माण के बारे में सूचित करना है। उन्होंने कहा, कि यह प्रदर्शनी जनभागीदारी की दिशा में एक कदम है जो न केवल देश के युवाओं को संविधान के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करेगी बल्कि उन्हें उनके अधिकारों के बारे में भी Amrit Mahotsav  शिक्षित करेगी तथा उन्हें राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों की भावना को लेकर जागरुक करेगी।

Advertisment

ठाकुर ने घोषणा की कि सरकार भारत के संविधान के संस्थापक सिद्धांतों का Amrit Mahotsav  प्रसार करने के प्रयासों में युवाओं को भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने की खातिर बहुत जल्द 'नो योर कॉन्स्टीट्यूशन’ (अपने संविधान को जानें) कार्यक्रम चलाएगी।

उन्होंने कहा, 'हमने परिवर्तनकारी डिजिटल क्रांति को ध्यान में रखते हुए इस संकलन को डिजिटल प्रारूप में जारी किया है। ई-बुक Amrit Mahotsav  को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 11 भारतीय भाषाओं में जारी किया जाएगा। यह अनूठा संग्रह हमारी आजादी की यात्रा के विभिन्न पड़ावों का जश्न मनाएगा। इस डिजिटल प्रदर्शनी में वीडियो और भाषणों का संग्रह है और साथ ही एक रोचक ‘क्विज’ भी है जिसमें हिस्सा लेने पर ई-प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

ठाकुर ने पोस्टर प्रदर्शनी के बारे में कहा, 'चित्रांजलि@75' भारतीय सिनेमा के 75 साल का प्रतिनिधित्व करती है और मुझे यकीन है कि यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों, हमारे समाज सुधारकों और हमारे सैनिकों की वीरता की पवित्र यादें ताजा करेगी। हमने अपनी पोस्टर प्रदर्शनी में ऐसी 75 प्रसिद्ध फिल्मों को शामिल करने का प्रयास किया है। रेड्डी ने इस तरह के एक व्यापक कार्यक्रम के आयोजन के लिए सूचना एवं प्रसारण Amrit Mahotsav  मंत्रालय को धन्यवाद दिया।

Advertisment

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि है कि अमृत महोत्सव सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जन कार्यक्रम हो। उन्होंने कहा, 'चित्रांजलि@75' लोगों को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों की याद दिलाएगी। यह हमारी फिल्मों को हमारी सांस्कृतिक विरासत के हिस्से के रूप में देखने का एक अवसर है। मुझे विश्वास है कि फोटो और पोस्टर प्रदर्शनी देश के युवाओं को प्रेरित और उत्साहित करेगी।”

News india national National News national news hindi news Central government Azadi ka Amrit Mahotsav anurag thakur अनुराग ठाकुर आजादी का अमृत महोत्सव Union Ministers anurag singh thakur Chitranjali 75 Chitranjali@75 e-photo exhibition E-picture exhibition G Kishan Reddy GK Reddy India independence Indian Constitution Indian Constitution exhibition kishan reddy Know Your Constitution making of the constitution किशन रेड्डी चित्रांजलि 75 चित्रांजलि75 जी जी किशन रेड्डी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें