Indore Railway Station Redevelopment: भारतीय रेलवे ने मध्यप्रदेश को नई सौगात दी है। इंदौर के रेलवे स्टेशन को नया रूप मिलेगा। इस कार्य के लिए गुजरात की एक कंपनी को 412 करोड़ रुपये की निविदा को मंजूरी दी गई। स्टेशन का नवीकरण अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत किया जाएगा। इसको लेकर सांसद शंकर लालवानी ने खुशी जाहिर की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत योजना की शुरुआत 26 फरवरी 2024 को की थी। इसके तहत देश के 553 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प को मंजूरी दी गई। इसमें इंदौर रेलवे स्टेशन शामिल है। सांसद लालवानी ने कहा, ‘महू और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से अधिकांश ट्रेनों का संचालन होगा। इन दोनों स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने का काम जारी है।’
जनवरी से शुरू होगा इंदौर रेलवे स्टेशन का काम
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर के रेलवे स्टेशन के जीर्णोधार का काम अगले साल से शुरू होगा, जो 2027 तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, अत्याधुनिक सुविधाओं वाला रेलवे स्टेशन अगले 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: इंदौर में भीख देने वालों की खैर नहीं, 1 जनवरी से लिया जाएगा एक्शन, एफआईआर होगी दर्ज
इन सुविधाओं से लैस होगा इंदौर रेलवे स्टेशन
- इंदौर स्टेशन का क्षेत्रफल वर्तमान स्टेशन से दस गुना बड़ा होगा। एक लाख से अधिक लोग प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे। 500 से अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी।
- स्टेशन पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे बिजली की जरूरत का बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा से पूरा होगा। नए स्टेशन में 26 लिफ्ट और 17 एस्केलेटर की सुविधाएं होंगी।
- रेलवे के अनुसार, नए स्टेशन में रूफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त एंट्रेंस गेट, प्लेटफॉर्म कवर शेड, हाईटेक ड्रेनेज सिस्टम और वाई-फाई की सुविधा मिलेगी।
री-डेवलपमेंट में यह काम होगा
इंदौर स्टेशन के दोनों तरफ टर्मिनल बिल्डिंग का विकास होगा। कॉनकोर्स, फुट ओवरब्रिज, शेड, आधुनिक रेस्त्रां, एस्केलेटर, वेटिंग एरिया और टिकट काउंटर बनाए जाएंगे। सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म को सीधा और लाइनों में सुधार किया जाएगा।
20 दिसंबर से दिल्ली के लिए शुरू होगी नई फ्लाइट
- इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली और हैदराबाद के लिए एक-एक नई फ्लाइट शुरू होगी।
- 20 दिसंबर से दिल्ली और 15 जनवरी से हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होगी।
- फ्लाइट का संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस करेगा।
- अब इंदौर से हैदराबाद के लिए चार सीधी फ्लाइट हो जाएंगी।
इंदौर-दिल्ली फ्लाइट का समय
- दिल्ली से इंदौर- सुबह 5 बजे रवाना होगी। 6.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।
- इंदौर से दिल्ली- सुबह 6.55 बजे उड़ान भरेगी और 8.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इंदौर-हैदराबाद फ्लाइट का टाइम
- हैदराबाद से इंदौर- शाम 4.40 बजे रवाना होगी। शाम 6.25 बजे इंदौर आएगी।
- इंदौर से हैदराबाद- शाम 6.55 बजे रवाना होगी। रात्रि में 8.25 बजे हैदराबाद आएगी।
यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 27 महीने का एरियर, तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ भी