हाइलाइट्स
- चुनावी मौसम में बिहार को नई सौगात
- पटना से नई दिल्ली के बीच रोजाना चलेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस
- केंद्र से बिहार को मिलीं 5 नई ट्रेन
Amrit Bharat Express New trains: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को घोषणा की कि बिहार को जल्द ही 5 और सेमी-हाई-स्पीड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि रेलवे ने पटना जंक्शन और नई दिल्ली के बीच एक दैनिक अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है, जबकि दरभंगा-गोमती नगर (लखनऊ) मार्ग पर एक नई साप्ताहिक ट्रेन होगी“इसके अलावा, रेलवे बिहार से गुजरने वाले मालदा-लखनऊ मार्ग पर एक नई साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन करेगा, जबकि सहरसा और अमृतसर के बीच एक और ट्रेन होगी। जोगबनी और इरोड के बीच एक नई दैनिक यात्री ट्रेन भी शुरू की जाएगी।”
#WATCH | Patna, Bihar: Union Minister of Railways, Ashwini Vaishnaw says, "… Since 2014, PM Narendra Modi has increased Bihar's railway budget by 9 times and taken it to Rs 10000 crores… 111 km Araria-Ghagaria line has been completed. Doubling of the Samastipur-Darbhanga line… pic.twitter.com/2CAYc17Qbw
— ANI (@ANI) July 7, 2025
उन्होंने कहा कि भागलपुर और जमालपुर के बीच 53 किलोमीटर की तीसरी लाइन के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित लागत 1,156 करोड़ रुपये है। वैष्णव ने कहा, “बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया के 177 किलोमीटर लंबे ट्रैक का दोहरीकरण 2,017 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। साथ ही, रामपुरहाट-भागलपुर के 177 किलोमीटर लंबे ट्रैक का दोहरीकरण 3,000 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि बिहार में भारत के दो नए सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क उद्घाटन के लिए तैयार हैं। वे पाटलिपुत्र में स्थित हैं, जिन्हें 53 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और दरभंगा में 10 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
Bihar New Trains : केंद्र से बिहार को मिलीं 5 नई ट्रेन, पटना से नई दिल्ली के बीच रोजाना चलेगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस#patna #Delhi #AmritBharat #Newtrain #biharElection #bihartrain pic.twitter.com/yyXYPKTpIK
— Bansal News Digital (@BansalNews_) July 7, 2025
नई ट्रेनों के रूट
- पटना जंक्शन – नई दिल्ली: एक दैनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे पटना और दिल्ली के बीच यात्रा का समय कम होगा।
- दरभंगा – गोमती नगर (लखनऊ): एक साप्ताहिक ट्रेन शुरू की जाएगी, जो दरभंगा और लखनऊ के बीच यात्रा को सुगम बनाएगी।
- मालदा – लखनऊ: मालदा और लखनऊ मार्ग पर एक साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी, जो बिहार से होकर गुजरेगी।
- सहरसा – अमृतसर: सहरसा और अमृतसर के बीच एक नई ट्रेन शुरू की जाएगी, जिससे इन दोनों शहरों के बीच यात्रा करना आसान होगा।
- जोगबनी – इरोड: जोगबनी और इरोड के बीच एक दैनिक यात्री ट्रेन शुरू की जाएगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।
Manish Kashyap: कौन हैं मनीष कश्यप जिसने थामा प्रशांत किशोर का हाथ, इस विधानसभा से लड़ सकते हैं चुनाव
Manish Kashyap: बिहार की सियासत में एक नया मोड़ आ गया है। चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर के साथ हाथ मिला लिया है। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है और लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर मनीष कश्यप हैं कौन, और उन्होंने प्रशांत किशोर का साथ क्यों चुना? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें