Advertisment

Amrish Sharma Join BJP : कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी,लहार अमरीश शर्मा की हुई घर वापसी

मिशन 2023 के लिए मध्यप्रदेश में बीजेपी Amrish Sharma Join BJP ने जोर-शोर से तैयारियां शुरु कर दी है। बीजेपी अब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के गढ़ में सेंध लगाएगी।

author-image
Bansal News
Amrish Sharma Join BJP : कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी,लहार अमरीश शर्मा की हुई घर वापसी

भोपाल। मिशन 2023 के लिए मध्यप्रदेश में बीजेपी Amrish Sharma Join BJP ने जोर-शोर से तैयारियां शुरु कर दी है। बीजेपी अब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के गढ़ में सेंध लगाएगी। दिग्गज कांग्रेसियों को हराने के लिए स्थानीय स्तर पर जमावट भी शुरू हो गई है। दरअसल लहार BSP के नेता अमरीश शर्मा की बीजेपी में वापसी हुई है।

Advertisment

2018 के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर अमरीश शर्मा ने बीजेपी छोड़ दी थी और BSP से चुनाव लडे थे, लेकिन अब उनकी घर वापसी हुई है। वहीं उनकी घर वापसी और 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट देने की शर्त नहीं है। बता दें कि लहार कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह का विधानसभा क्षेत्र है।

गुड्डू भैया की घर वापसी हुई
भिंड जिले के अमरीश शर्मा गुड्डू भैया की घर वापसी हुई। उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भोपाल प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अमरीश शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि उन्होंने भावनाओं में बहकर पार्टी छोड़ी थी, लेकिन अब यह आजीवन भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करेंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बयान देते हुए कहा अमरीश शर्मा की आज घर वापसी हुई है और अब वह पूरी निष्ठा के साथ भाजपा के लिए काम करेंगे उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ होने वाली मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताया।

Advertisment
Congress madhya pradesh bhopal bjp Congress leaders preparations returned break full Actually Amrish Sharma Amrish Sharma Join BJP BJP Amrish Sharma join BJP Lahar Amrish Sharma Lahar BSP leader Local level Mission 2023 mobilization stronghold veteran Congressmen
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें