Amravati Murder Case: महाराष्ट्र के चर्चित हत्याकांड उमेश कोल्हे मामले को लेकर सामने आई है जहां पर पुलिस पर लग रहे आरोप पर अमरावती पुलिस आयुक्त आरती सिंह का बयान सामने आया है। जहां पर तथ्यों पर नजर डाली है।
पुलिस आयुक्त ने ये कही बात
आपको बताते चलें कि, अमरावती पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने कहा कि, परिजनों में से किसी को भी कोई धमकी नहीं मिली थी ना ही मृतक को कोई धमकी मिली थी। जब तक हमारे पास पुख्ता साक्ष्य नहीं थे तब तक हमने किसी भी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया। ये आरोप सिर्फ एक ही तरफ से आ रहे हैं। तथ्य यह है कि हमने प्राथमिकी में ऐसी कोई धारा नहीं लगाई है। उस पत्र में यह भी कहा गया है कि हमने 4 लोगों को गिरफ्तार किया और मामले को दबा दिया।अगर हम ऐसा करना चाहते तो हम मामले को क्यों सुलझाते।यह हमारे लिए एक ब्लाइंड और संवेदनशील मामला था। ऐसे मामलों में हम कुछ भी नहीं कह सकते हैं।
परिजनों में से किसी को भी कोई धमकी नहीं मिली थी ना ही मृतक को कोई धमकी मिली थी। जब तक हमारे पास पुख्ता साक्ष्य नहीं थे तब तक हमने किसी भी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया। ये आरोप सिर्फ एक ही तरफ से आ रहे हैं: उमेश कोल्हे हत्या मामले में पुलिस पर लग रहे आरोप पर अमरावती पुलिस आयुक्त pic.twitter.com/ztraygqdxv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2022