Advertisment

क्या कभी आम्रपाली दुबे भी हुईं कास्टिंग काउच का शिकार? इस पर एक्ट्रेस ने खुलकर रखी अपनी राय

क्या कभी आम्रपाली दुबे भी हुईं कास्टिंग काउच का शिकार? इस पर एक्ट्रेस ने खुलकर रखी अपनी राय

author-image
Bansal news

क्या कभी आम्रपालीदुबे भी हुईं कास्टिंगकाउच का शिकार? इस पर एक्ट्रेस ने खुलकर रखी अपनी राय

Advertisment

भोजपुरी एक्‍ट्रेसआम्रपालीदुबे इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही पवन सिंह और अंजलि राघव विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी थीं। एक इंटरव्‍यूअक्सर कहा जाता है कि भोजपुरी सिनेमा में एक्ट्रेसेज के साथ छेड़छाड़ और कास्टिंगकाउच धड़ल्ले से होती है। इस बारे में उनका एक्सपीरियंस क्या कहता है। फिर एक्‍ट्रेस ने अपनी राय रखी कहा- ये जिनके साथ होता है, वो इस बारे में बेहतर बता सकते हैं. वोसाफतौर से ये बताती हैं कि उनके साथ ऐसा कभी नहीं हुआ, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इंडस्ट्री ऐसा नहीं होता है। आम्रपाली ने कहा- मेरा तो शुरू से ऐसा रहा है ना कि कोई मुझसे ऐसी बात करने की हिम्मत ही नहीं करता। क्योंकि उनको पता था कि ये यहीं जूता निकाल के मारेगी। आम्रपाली ने आगे कहा कि मैंने कभी किसी को वोवाइब या मौका ही नहीं दिया कि आप ऐसा कुछ सोचो. मैं कभी अपनी चॉइस को लेकर आगे-पीछे नहीं हुई।

Bhojpuri cinema amrapali dubey casting couch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें