इंदौर। शहर में एक ड्रग वाली अम्मा का ड्रग्स Drugs News सप्लाई करते हुए वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला युवक को एक हजार रुपए में ड्रग्स सप्लाई करते हुए दिखाई दे रही है। घटना इंदौर के रावजी बाजार की है। महिला वीडियो में नशा छोड़ने की बात भी कह रही है। बता दे कि, पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में तेज़ी से नशे का कारोबार बढ़ रहा है। नशे की सरगना आंटी को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
अन्य लोग भी ब्राउन शुगर बेचने का करते है काम
बताया जा रहा है कि ड्रग्स बेचने वाली अम्मा के अलावा यहां पर अन्य लोग भी ड्रग्स बेचने का काम करते है। जानकारी के मुताबिक यहां ब्राउन शुगर बेचने का काम अन्य लोगों द्वारा भी किया जा रहा है। ड्रग्स बेचने वाली अम्मा वायरल वीडियो में ये भी कबूल कर रही है कि वह शराब का सेवन करती है। जब स्टिंग टीम उससे मिली तो खुलेआम ड्रग्स बेच रही यह महिला ज्ञान बांटने लगी। उसने कहा कि बेटा इसमें कुछ नहीं रखा है, इसे छोड़ दो। हम तो मालिक से दुआ करते हैं कि तुम जैसे पढ़े लिखे बच्चे इस गली में नहीं आएं।
सीएम ने ड्रग माफियाओं को खत्म करने के दिए थे आदेश
इंदौर सहित प्रदेश में नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ दिन पहले सीएम शिवराज ने पूरे प्रदेश के 8 संभाग और 15 प्रमुख जिलों में ड्रग माफियाओं को नेस्तनाबूत करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बाद भी नशे के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बताया जा रहा है कि इंदौर में लगातार एमडी ड्रग्स, कोकिन,चरस, ब्राउन-शुगर और स्मैक जैसे मादक पदार्थों की बिक्री बढ़ रही है। गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने इन सभी को फ्री हैंड देते हुए ड्रग माफियाओं को प्रदेश से खत्म करने के आदेश दे दिए।