/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Amitabh-Bachchan.webp)
Amitabh Bachchan Post: ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की अफवाह की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने ब्लॉग में परिवार और निजी मुद्दों को शेयर किया है। उन्होंने लिखा, मैं परिवार के बारे में बोलने से बचता हूं, लेकिन कुछ लोग इन मुद्दों को अपने फायदे के लिए उड़ाते हैं। अमिताभ ने पोस्ट में ऐश्वर्या- अभिषेक का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उनकी पोस्ट को तलाक के मसले से जोड़कर देखा जा रहा है।
दरअसल, ऐश्वर्या ने बुधवार देर रात बेटी आराध्या के 13वें बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। आराध्या का जन्मदिन 16 नवंबर को था। इसके सेलिब्रेशन में बच्चन परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ। तस्वीरें सामने आईं तो ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों ने फिर तूल पकड़ लिया। कुछ घंटे बाद अमिताभ का ब्लॉग (Amitabh Bachchan Post) सामने आया।
परिवार के बारे में कम बोलता हूं- अमिताभ बच्चन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/amitabh-Blog1-1.webp)
अमिताभ बच्चन ने (Amitabh Bachchan Post) लिखा, 'अलग नजर आने और जिंदगी में इसकी मौजूदगी पर भरोसा करने के लिए बहुत हिम्मत, दृढ़, यकीन और ईमानदारी की जरूरत होती है। मैं परिवार के बारे में कम बोलता हूं, क्योंकि मैं प्राइवेसी मेंटेन करता हूं। अटकलें तो सिर्फ अटकलें ही रहती हैं। जब तक उनका वेरिफिकेशन न हो वो अनुमान होते हैं।'
... तो यह नहीं कहते ये जानकारी संदिग्ध
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/amitabh-blog2-2.webp)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Post) ने ये भी लिखा, 'जब आप कोई जानकारी शेयर करते हैं और उसके आगे प्रश्नवाचक चिह्न (?) लगाते हैं तो आप सिर्फ ये नहीं कहते हैं कि ये जानकारी संदिग्ध हो सकती है, साथ ही आप ये चाहते हैं रीडर्स उस पर यकीन करे और उस जानकारी को आगे शेयर करें।'
अमिताभ बच्चन ने यह भी लिखा
उन्होंने ये भी कहा, 'आप जो चीजें लिखते हैं वो सिर्फ एक पल के लिए नहीं बल्कि लंबे समय के लिए होती हैं। जब पढ़ने वाला उस पर रिएक्ट करता है तो एक तरह से वो उस चीज को आगे बढ़ाता है। रिएक्शन पॉजिटिव और निगेटिव दोनों हो सकती हैं, लेकिन ये रिएक्शन लिखी हुई चीजों को विश्वसनीयता देती हैं।'
... झूठ फैला दो और आपका काम खत्म
गलत जानकारी शेयर करने वालों पर नाराजगी जाहिर करते हुए अमिताभ ये भी कहा कि दुनियाभर में झूठ फैला दो और आपका काम खत्म हो गया। और इस चीज से पल्ला झाड़ लो कि संबंधित व्यक्ति पर आपके उस झूठ का क्या असर पड़ेगा।
आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें...
[caption id="attachment_702174" align="alignnone" width="840"]
मां ब्रिंदिया राय और बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या।[/caption]
[caption id="attachment_702175" align="alignnone" width="853"]
बेटी आराध्या के जन्मदिन पर पिता की तस्वीर के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ।[/caption]
[caption id="attachment_702180" align="alignnone" width="854"]
ऐश्वर्या राय ने पोस्ट में आराध्या के बचपन की तस्वीर भी शेयर की थी।[/caption]
[caption id="attachment_702178" align="alignnone" width="870"]
बेटी आराध्या की फोटो के साथ ऐश्वर्या राय।[/caption]
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Aishwarya5.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/5IyKM3HT-Aishwarya6.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Aishwarya7.webp)
ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा- जन्मदिन मुबारक हो... मेरे जीवन का शाश्वत प्यार। सबसे प्यारे डैडी-अज्जा और मेरी प्यारी आराध्या।
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस सुरभि ज्योति का ससुराल में हुआ गृह प्रवेश, Social Media पर शेयर की वीडियो!
ऐश्वर्या ने बर्थडे पर अमिताभ बच्चन को विश किया, पर...
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Aishwarya77.webp)
1 नवंबर को ऐश्वर्या राय ने अपना 51वां बर्थडे मनाया किया। इस मौके पर न तो अभिषेक बच्चन ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी और न ही बच्चन परिवार के किसी दूसरे सदस्य ने। हालांकि, 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के 82वें बर्थडे पर ऐश्वर्या ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट लिखा था। सवाल तो उठता है आखिरकार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या के लिए कोई बधाई संदेश क्यों नहीं लिखा? कहीं न कहीं कुछ मनभेद तो है!
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया जाएंगे रोहित शर्मा: 24 नवंबर को टीम से जुड़ेंगे, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में करेंगे कप्तानी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें