Advertisment

Amitabh Bachchan Health Update: काम के प्रति बिग बी का समर्पण ! पूरी तरह से ठीक नहीं होने के बाद भी लौटेगे काम पर

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होने के बावजूद जल्द ही काम पर लौटेंगे।

author-image
Bansal News
Amitabh Bachchan Health Update:  काम के प्रति बिग बी का समर्पण ! पूरी तरह से ठीक नहीं होने के बाद भी लौटेगे काम पर

मुंबई । Amitabh Bachchan Health Update: ‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म के शूट के दौरान घायल हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होने के बावजूद जल्द ही काम पर लौटेंगे। अमिताभ बच्चन (80) फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हो गए थे।

Advertisment

बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘ शरीर में परेशानी के बावजूद...ठीक होने की इच्छा होनी चाहिए और इसके लिए कोशिश करनी चाहिए..देखभाल और (परिवार तथा शुभचिंतकों) के प्रेम से ऐसा किया जा सकता है.. इसके (प्रेम के) लिए में आपका बार-बार शुक्रिया अदा करता हूं।’’ उन्होंने लिखा कि समय बिताने का काम से बेहतर कोई तरीका नहीं है..। बच्चन ने पांच मार्च को अपने निजी ब्लॉग के जरिए शूटिंग के दौरान अपने घायल होने की जानकारी दी थी।

उन्होंने लिखा था, ‘‘ हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हो गया। ‘रिब कार्टिलेज’ टूट गया और दाहिनी पसली का मांस फट गया है। शूट रद्द करना पड़ा। हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में सीटी स्कैन किया गया और चिकित्सकों की सलाह पर वापस घर लौट आया...।’’ बच्चन तभी से मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ में प्रभास और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे। फिल्म 12 जनवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Amitabh bachchan Amitabh Bachchan Latest News amitabh bachchan movies amitabh bachchan news Amitabh Bachchan Health amitabh bachchan corona amitabh bachchan corona positive amitabh bachchan coronavirus amitabh bachchan accident amitabh bachchan injured amitabh bachchan health news amitabh bachchan health update amitabh bachchan in hospital amitabh bachchan health condition amitabh bachchan health updates amitabh bachchan hospitalized
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें