नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच अपेयर्स की बातें कौन नहीं जानता। हर कोई इन दोनों के रिश्ते के बारे में जानना चाहता है। लेकिन कम ही लोग हैं जो इन दोनों लेजेंड्स के बारे में सच्ची जानकारी रखते हैं। आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं।
जयपुर में शूटिंग कर रहे थे अमिताभ
रेखा और अमिताभ के अफेयर से जुड़ी एक ऐसी ही बात पत्रकार यासीन उस्मान ने अपनी किताब ‘रेखा-द अनटोल्ड स्टोरी’ में किया है। उन्होंने अपने किताब में इस पूरे वाकये को याद करते हुए बताया कि साल 1977 में अमिताभ और रेखा फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के लिए जयपुर पहुंचे थे। शहरवासियों को जैसे ही खबर लगी कि जयपुर में अमिताभ और रेखा पहुंचे हैं। शूटिंग देखने के लिए लोग लोकेशन पर आने लगे। हर कोई अपने चहेते स्टार को देखना चाहता था।
एक शख्स रेखा को गंदे कमेंट कर रहा था
लेकिन इसी बीच भीड़ में से एक शख्स ने रेखा को देखकर गंदे कमेंट्स पास करने लगा। सेट पर मौजूद यूनिट के लोगों ने इस शख्स को काफी समझाया कि वो ऐसा ना करें। लेकिन वो नहीं माना और लगातार गंदे कमेंट पास करते रहा। अमिताभ भी काफी समय से उस शख्स की हरकतों को देख रहे थे। लेकिन जब यूनिट के लोगों के मना करने पर भी वह नहीं माना, तो अमिताभ बच्चन को उस व्यक्ति पर गुस्सा आ गया और उन्होंने सबके सामने ही उसकी पीटाई लगा दी।
सेट पर मौजूद लोग हैरान थे
सेट पर मौजूद दूसरे लोग इस वाकये को देखकर हैरान थे। उन्हें लगने लगा था कि रेखा और अमिताभ के बीच कुछ तो जरूर बता है। नहीं तो बिग बी इतने गुस्से में कभी नहीं रहते।