Advertisment

Amitabh Bachchan Tweet: महानायक बिग बी का ट्वीट आया सामने ! फैंस को दुआओं के लिए किया शुक्रिया अदा

हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने शुभचिंतकों की फिक्र और दुआओं के लिए मंगलवार को उनका आभार जताया।

author-image
Bansal News
Amitabh Bachchan Tweet: महानायक बिग बी का ट्वीट आया सामने ! फैंस को दुआओं के लिए किया शुक्रिया अदा

मुंबई।  हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के एक एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान घायल हुए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने शुभचिंतकों की फिक्र और दुआओं के लिए मंगलवार को उनका आभार जताया। रविवार को अपने ब्लॉग पोस्ट में 80 वर्षीय बच्चन ने बताया था कि उनका “रिब कार्टिलेज टूट गया है और दाहिनी पसली का मांस भी फट गया है।”

Advertisment

बिग बी ने ट्वीट कर जताया आभार

मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे लेकर आपकी फिक्र और दुआओं के लिए हमेशा प्यार और आभार... आपकी दुआएं ही इलाज हैं... मैं आराम कर रहा हूं और आपकी दुआओं के बलबूते मेरी हालत में सुधार हो रहा है।” मुंबई लौटने से पहले बच्चन ने कहा था कि हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका सीटी स्कैन किया गया और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया था कि वह तकलीफ में हैं, लेकिन “सभी जरूरी गतिविधियों के लिए थोड़ा बहुत चल-फिर ले रहे हैं।” बच्चन ने लिखा था, “सांस लेते समय काफी दर्द हो रहा है। ठीक होने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं... दर्द दूर करने के लिए कुछ दवाएं भी ले रहा हूं।” अभिनेता ने बताया था कि उनके घायल होने से ‘प्रोजेक्ट के’ सहित कई अन्य फिल्मों की शूटिंग रोकनी पड़ी है।

12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 

‘प्रोजेक्ट के’ 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। घायल होने के कारण बच्चन को जुहू स्थित अपने बंगले ‘जलसा’ के बाहर इकट्ठा होने वाले प्रशंसकों के साथ रविवार की अपनी मुलाकात और अभिवादन कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा था।

Advertisment
Amitabh bachchan " Amitabh Bachchan Blog" Amitabh Bachchan Latest News Amitabh Bachchan Twitter amitabh bachchan movies amitabh bachchan news amitabh bachchan kbc Amitabh Bachchan Latest Tweet Amitabh Bachchan Tweet Amitabh Bachchan Health amitabh bachchan corona amitabh bachchan movie amitabh bachchan corona positive amitabh bachchan coronavirus amitabh bachchan fake tweet amitabh bachchan trolled amitabh bachchan tweet dasvi amitabh bachchan tweets
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें