Advertisment

Amitabh Bachchan: जिसे लोग कभी फैशन समझकर दिवाने हो गए थे, उसके पीछे की कहानी तो कुछ और ही है

Amitabh Bachchan: जिसे लोग कभी फैशन समझकर दिवाने हो गए थे, उसके पीछे की कहानी तो कुछ और ही हैAmitabh Bachchan: The story behind those who once went crazy thinking of fashion is something else nkp

author-image
Bansal Digital Desk
Amitabh Bachchan: जिसे लोग कभी फैशन समझकर दिवाने हो गए थे, उसके पीछे की कहानी तो कुछ और ही है

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने बिजी शिड्यूल के बीच में भी वे अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि बिग बी आए दिन अपने पोस्ट में कुछ किस्से या कहानियां जरूर बताते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से बच्चन साहब ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में एक किस्सा फैंस के साथ साझा किया है।

Advertisment

मजबूरी में बांधी थी शर्ट

बिग बी ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पहनी शर्ट की फोटो शेयर कर अपनी कहानी बयां की है। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने जो शर्ट पहनी है उसमें गांठ बंधी हुई है। आप भी जब इस फोटो को पहली बार देखेंगे तो आपको भी लगेगा कि अभिताभ ने इस शर्ट को स्टाइल में पहना है। शर्ट बांधने का ये स्टाइल उस जमाने में खूब लोकप्रिय भी हुआ था। बच्चन साहब ने फोटो में नीले रंग की शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी हुई है। शर्ट को उन्होंने आगे से बांधा हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ ने यह शर्ट फैशन की वजह से नहीं बल्कि मजबूरी में बांधी थी।

अमिताभ ने बताई कहानी

शर्ट बांधने के पीछे का किस्सा बताते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- वे भी क्या दिन थे मेरे दोस्त... इस गांठ बांधी हुई शर्ट के पीछे एक कहानी है। शूट का पहला दिन था। शॉट तैयार था, कैमरा रोल होने वाला था तभी पता चला की दर्जी ने शर्ट को बहुत लंबा बना दिया है। इतना लंबा कि घुटनों से भी नीचे चला जाए। निर्देशक दूसरी शर्ट बदलने तक का इंतजार नहीं कर सकते थे। ऐसे में अमिताभ ने उस शर्ट को गांठ बांधकर पहन लिया।

लोगों ने बाद में जब इस शॉट को देखा तो, वे अमिताभ के इस लूक के दिवाने हो गए और उस जमाने में यह स्टाइल खूब लोकप्रिय भी हुआ था।

Advertisment
Bansal News entertainment bollywood Amitabh bachchan अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan Deewar Movie Amitabh Bachchan Knotted Shirt Amitabh Bachchan Knotted Shirt Photo Entertainment Movies Bollywood bollywood entertainment hindi news अमिताभ बच्चन की शर्ट अमिताभ बच्चन फिल्म दीवार
Advertisment
चैनल से जुड़ें