Advertisment

Film Goodbye: अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन 2.0 के बाद शुरू की 'गुडबाय' की शूटिंग, पोस्ट की तस्वीर

Film Goodbye: अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन 2.0 के बाद शुरू की 'गुडबाय' की शूटिंग, पोस्ट की तस्वीर, Amitabh Bachchan starts shooting for Goodbye after Lockdown 2 post pic

author-image
Shreya Bhatia
Film Goodbye: अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन 2.0 के बाद शुरू की 'गुडबाय' की शूटिंग, पोस्ट की तस्वीर

मुंबई। (भाषा) सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अदाकारा नीना गुप्ता ने सोमवार को एक बार फिर फिल्म ‘गुडबाय’ की शुरू की। महाराष्ट्र सरकार ने एक सप्ताह पहले राज्य में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फिल्म और टीवी उद्योग को कार्य करने की शुरू की अनुमति दे दी थी। ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ के बैनर तले बन रही फिल्म ‘गुडबॉय’ की शूटिंग, देश में अप्रैल में आई कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण रोक दी गई थी। निर्माण बैनर से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अभिनेताओं ने ‘गुडबॉय’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।

Advertisment


बच्चन ने इंस्टाग्राम पर मास्क पहने हुए एक सेल्फी साझा की और लिखा, ‘‘ सुबह सात बजे... काम पर जा रहा हूं... लॉकडाउन 2.0 के बाद शूटिंग का पहला दिन पैंगोलिन मास्क के साथ.. हर दिन हर तरह से चीजें बेहतर होती जाएंगी।’’ नीना गुप्ता ने भी ‘वैनिटी वैन’ के अंदर दाखिल होते हुए एक वीडियो साझा किया और लिखा ‘‘ शूट पर वापस।’’ राज्य सरकार की ओर से पांच जून को जारी किए गए अनलॉक उपायों के तहत मनोरंजन उद्योग को कोविड-19 के सभी आवश्यक सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए और ‘बायो बबल’ में शूटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी गई थी। बिग बी ने पहले अपने एक ब्लॉग में बताया था कि फिल्म ‘गुडबॉय’ के साथ जुड़े सभी सदस्यों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।

hindi news news in hindi Amitabh bachchan अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan Latest News Bollywood Hindi News amitabh bachchan goodbye shooting amitabh bachchan instagram post amitabh bachchan lockdown 2.0 amitabh bachchan movies amitabh bachchan neena gupta amitabh bachchan starts shooting amitabh bachchan's post lockdown 2.0 neena gupta अमिताभ नीना अमिताभ बच्चन का पोस्ट अमिताभ बच्चन की फिल्में अमिताभ बच्चन गुडबाय अमिताभ शूटिंग नीना गुप्ता लॉकडाउन 2.0
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें