मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के 15वें संस्करण की तैयारी शुरू कर दी है। एक संस्करण को छोड़कर शुरुआत से ही रियलिटी शो के मेजबान की भूमिका निभा रहे 80 वर्षीय अभिनेता ने रविवार को अपने निजी
ब्लॉग पर अपडेट साझा किया।
उन्होंने लिखा, “केबीसी की तैयारी शुरू हो गई है और इसे तब तक जारी रखने की जरूरत है जब तक प्रवाह विकसित न हो जाए और सेट पर गलतियां होने की गुंजाइश न रहे।’’ वह आगे लिखते हैं, ‘‘आखिरकार हम इंसान हैं और गलतियां होती हैं लेकिन उनसे बचने का
प्रयास हमेशा किया जाता है।’’
बच्चन ने 2000 से लगातार ‘केबीसी’ की मेजबानी की है हालांकि 2007 में आए तीसरे सीजन की मेजबानी अभिनेता शाहरुख खान ने की थी। आगामी संस्करण के लिए पंजीकरण अप्रैल में शुरू हो गए थे। फिल्मों की बात करें तो, बच्चन आगामी फिल्म ‘कल्कि 2898-एडी’
और ‘सेक्शन 84’ में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:
Tecno Pova Neo 3: आ गया टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स का धांसू फोन, देखें इसके शानदार फीचर्स
ITC Demerger: होटल कारोबार को अलग करेगी कंपनी, नई एंटिटी ITC होटल की होगी बाजार में एंट्री
EPF Interest Latest Rate: सरकार ने 7 करोड़ कर्मचारियों को दिया तोहफा, इतना बढ़ाई जमा पर ब्याज दर
Ibrahim Ali Khan-Palak Tiwari Date: PVR से निकलते हुए स्पॉट हुए इब्राहिम-पलक, यूजर्स ने किया ट्रोल