Advertisment

Amitabh Bachchan Tweet On RRR: ऑस्कर में RRR की जीत पर बिग बी ने जाहिर की खुशी ! किया ये ट्वीट

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ऑस्कर जीतने पर मंगलवार को खुशी जाहिर की।

author-image
Bansal News
Amitabh Bachchan Tweet On RRR: ऑस्कर में RRR की जीत पर बिग बी ने जाहिर की खुशी ! किया ये ट्वीट

मुंबई।  Amitabh Bachchan Tweet On RRR    मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ और तमिल वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के ऑस्कर जीतने पर मंगलवार को खुशी जाहिर की।बच्चन (80) ने ट्वीट किया, ‘‘ हम जीत गए। हमने दो पुरस्कार जीते। हम देश और लोगों के लिए जीते। भारत का झंडा गाड़ दिया, विदेश में ऑस्कर 95।

Advertisment

बिग बी ने तारीफ में किया ट्वीट

’’निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है। गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता।

इन दिनों आराम कर रहे बिग बी

गौरतलब है कि अभिनेता अमिताभ बच्चन हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक एक्शन दृश्य फिल्माते समय घायल हो गए थे और डॉक्टर की सलाह पर इन दिनों वह आराम कर रहे हैं।

amitabh bacchan Amitabh bachchan amitabh bachchan news amitabh bachchan songs jhund amitabh bachchan prabhas & amitabh bachchan amitabh bachchan & mahesh babu amitabh bachchan christiano amitabh bachchan compliments prabhas amitabh bachchan hospital corona amitabh bachchan messi amitabh bachchan ramcharan amitabh bachchan watch rrr bhootnath returns amitabh bachchan krishnam raju shares how amitabh bachchan rrr: amitabh bachchan satte pe satta amitabh bachchan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें