Advertisment

Amitabh Bachchan Tweet on Blue Tick: ब्लू टिक हटने पर इस अंदाज में बिग बी ने किया निवेदन, आप भी सुन हंस पड़ेगें...

अचानक बदलाव ने ब्लू टिक यूजर्स को हिला कर रख दिया तो वहीं पर दिग्गज भी परेशान हो गए है। इसे लेकर ही शहंशाह ने ऐसा ट्वीट किया कि, आप भी पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएगे।

author-image
Bansal News
Amitabh Bachchan Tweet on Blue Tick: ब्लू टिक हटने पर इस अंदाज में बिग बी ने किया निवेदन, आप भी सुन हंस पड़ेगें...

नई दिल्ली Amitabh Bachchan Tweet on Blue Tick  इन दिनों सोशल मीडिया ट्वीटर पर जहां पर मालिक एलन मस्क द्वारा बदलाव किए जा रहे है वहीं पर बीती रात हुए अचानक बदलाव ने ब्लू टिक यूजर्स को हिला कर रख दिया तो वहीं पर दिग्गज भी परेशान हो गए है। इसे लेकर ही शहंशाह ने ऐसा ट्वीट किया कि, आप भी पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएगे।

Advertisment

जानिए बिग बी ने क्या किया ट्वीट 

यहां पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक हटने पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है जिसमें कहा कि, ब्लू टिक वापसी करने के लिए ट्विटर से रिक्वेस्ट की, क्योंकि उन्होंने मेंबरशिप के लिए पैसे भर दिए है। बिग बी के इस ट्वीट में सबसे मजेदार उनकी भाषा रही। उन्होंने लिखा कि,- "ए twitter भइया  ! सुन रहे हैं  ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ...  तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ  तो वापस लगाय दें भैया  , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं  - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम ।  अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी  का  ??"

बिग बी ने एलन मस्क के लिए किया था ट्वीच

आपको बताते चलें कि, इससे पहले एलन मस्क से विनती करते हुए बिग बी ने एक और ट्वीट किया था। जहां पर उनका लहजा बड़ा ही मजेदार रहा। इसे लेकर अरे, Twitter मालिक भैया , ये Twitter पे एक Edit button भी लगा दो please !!! बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा Tweet, delete करना पड़ता है, और ग़लत Tweet को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है । हाथ जोड़ रहे हैं

Advertisment

20 अप्रैल को ट्वीटर ने हटाया ब्लूटिक

यहां पर आपको बताते चलें कि, ट्वीटर के मालिक एलन मस्क ने ट्वीटर के ब्लू टिक को लेकर बड़ा बदलाव किया है जिसमें 20 अप्रैल को ट्वीटर से कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए तो वहीं पर इस लिस्ट में राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों तक, कई अलग-अलग इंडस्ट्री के लोग शामिल है।

Amitabh bachchan twitter blue tick Elon Musk Amitabh Bachchan on twitter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें