
Nikhil Nanda: बदायूं में अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा समेत 9 लोगों के खिलाफ दातागंज कोतवाली में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस कोर्ट के आदेश पर केश किया गया यह मुकदमा,फार्मट्रक ट्रैक्टर कंपनी के डीलर द्वारा आत्महत्या करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें सेल कम होने पर धमकाए जाने का आरोप लगाया और लाइसेंस निरस्त होने की धमकी से परेशान डीलर ने आत्महत्या की थी। कहा गया कि आत्महत्या मानसिक रूप से परेशान हो गया व्यापारी जितेंद्र सिंह।
कोई एफआईआर दर्ज नहीं की
जानकारी के मुताबिक, दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पापड हमजापुर निवासी जितेंद्र पुत्र शिव सिंह ने गत 22 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी, जितेन्द्र फार्मा ट्रक ट्रेक्टर एजेंसी दातागंज का पहले पार्टनर था लेकिन पार्टनर के किसी मामले में जेल जाने पर एजेंसी का स्वयं पूरा मालिक बनकर काम कर रहा था, आत्महत्या के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी।
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का बयान, ‘चुनाव आयोग मर गया है, नोटिस भेजा तो कोर्ट में होगी बात
निखिल नंदा सहित नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज
जिस पर मृतक के भाई ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना की और अपनी बात रखी, कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर के निर्देश दिए जिस पर कल निखिल नंदा सहित नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई, जिसमें आशीष बालियान - एरिया मैनेजर, 2- सुमित राघव - सेल्स मैनेजर 3- दिनेश पंत - हेड बरेली मंडल 4- पंकज भास्कर - फाइनेंस कलेक्शन,5- अमित पंत सेल्स मैनेजर, 6- नीरज मेहरा सेल्स हैड 7- नीखिल नंदा पुत्र - सीओएम 8- शिसांत गुप्ता डीलर शाहजहांपुर 9- एक अज्ञात व्यक्ति एफआईआर में सामिल हैं।
यह भी पढ़ें: UP Metro Event: UPMRC ने शुरू की नई पहल, यूपी मेट्रो में मना सकेंगे जन्मदिन और किटी पार्टी, जानें पूरा प्रोसेस
एजेंसी की लाइसेंस रद्द करने की भी धमकी
मृतक के भाई ब परिजनों का कहना है कि मेरे भाई जितेन्द्र का काफी पैसा क्षेत्र में ग्राहकों पर फंसा हुआ था दुसरी तरफ कंपनी के सीओएम निखिल नंदा अपने कंपनी के लोगों को भेज कर मेरे भाई को बार बार दबाव देते थे कि एजेंसी की सेल बढाओ, और एजेंसी की लाइसेंस रद्द करने की भी धमकी दी जाती थी। जिससे परेशान होकर मेरे भाई ने आत्महत्या की है उन्होंने कहा कि मेरे भाई अक्सर घर पर पिताजी, ब परिवार और हितैषियों से कहते थे कि कंपनी बहुत परेशान कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें