/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-05-at-9.24.03-AM.jpeg)
नई दिल्ली। क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइन डीसीएक्स ने सोमवार को अमिताभ बच्चन को क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के माध्यम से कॉइन डीसीएक्स, क्रिप्टो के बारे में जागरूकता बढ़ाना चाहता है और इसे एक उभरती हुई संपत्ति खंड के रूप में लोकप्रिय बनाना चाहता है।
इसमें कहा गया है, ‘‘एक अग्रणी एक्सचेंज होने के नाते, कॉइन डीसीएक्स यह सुनिश्चित करना चाहता है कि क्रिप्टो सभी के लिए सुलभ हो। भारत में क्रिप्टो उद्योग वृद्धि के रास्ते पर है जहां लाखों भारतीय परिसंपत्ति के रूप में क्रिप्टो अपनाने वाले के रूप में उभर रहे हैं।’’
https://twitter.com/CoinDCX/status/1445004324753457156
कंपनी ने कहा कि प्रसिद्ध अभिनेता नए अभियान का चेहरा होंगे। अभियान में क्रिप्टो को एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में लोकप्रिय बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मौजूदा समय में भारत में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कोई विनियमन नहीं है और सरकार निवेशकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कानून बनाने की प्रक्रिया में है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें