Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh bachchan) जहां पर आज यानि 11 अक्टूबर को 81 साल के हो गए है वहीं जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस औऱ सेलेब्स की शुभकामनाएं सामने आ रही है। बिग बी ने अपना बर्थडे रात में ही अपनी पत्नी जया बच्चन और पोते-पोतियों, नव्या नवेली नंदा, अगस्त्य नंदा और आराध्या बच्चन के साथ मनाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल
आपको बताते चलें, बिग बी की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है इसमें फोटो में बिग बी बीच में खड़े है तो नव्या आराध्या के साथ पोज देती नजर आ रही हैं वहीं जया दूसरी तरफ अगस्त्य के साथ खड़ी दिख रही हैं
. फ्रेम से अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता बच्चन गायब नजर आए। जो शायद इस तस्वीर में कैप्चर नहीं हो पाएं, नव्या ने तस्वीरें शेयर कर हैप्पी बर्थडे नाना लिखा है।
इधर श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन-हाउस पार्टी से अमिताभ की एक फोटो कोलाज शेयर की और लिखा, ”81वें जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा, बिग शूज (और आलिंगन) जिन्हें कोई भी कभी नहीं भर सकता। वहीं पर अमिताभ बच्चन ने आधी रात को बर्थडे पर आए फैंस का भी अभिवादन किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है।
#WATCH | Actor #AmitabhBachchan greets his fans who have gathered outside his residence 'Jalsa', in Mumbai, on his 81st birthday today. pic.twitter.com/UucoTQa7Ym
— ANI (@ANI) October 10, 2023
दो बार मनाते है अपना जन्मदिन
आपको बताते चलें, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्तूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था, जो हिंदी जगत के मशहूर कवि रहे हैं। उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था। उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1969 में फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से थी।
बिग बी के जन्मदिन को लेकर खास बात है कि, वे एक बार नहीं अपना जन्मदिन साल बार मनाते है पहला जन्मदिन 11 अक्तूबर को मनाते हैं। इसी दिन उनका जन्म हुआ था और अपना दूसरा जन्मदिन वह 2 अगस्त को मनाते हैं।
वर्ष 1982 में इसी दिन उनका दूसरी बार जन्म हुआ था। इस दिन वह मौत के मुंह से वापस आए थे। दरअसल, फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान बेंगलुरु में बिग बी के साथ एक हादसा हो गया था, इस दौरान वह मरते-मरते बचे थे।
ये भी पढ़ें
MP Elections 2023: एमपी चुनाव के ऐलान के बाद क्या बोले दिग्गज नेता, जानिए किसने क्या बोला
CWC Meeting: CWC बैठक के बाद राहुल गांधी का ऐलान, कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जातिगत जनगणना
CG Elections 2023: पहले में 20 और दूसरे चरण में होगी 70 सीटों पर वोटिंग, यहां देखें लिस्ट
Amitabh Bachchan,amitabh bachchan birthday,Jaya Bachchan,Shweta Bachchan,Amitabh Bachchan 81stBirthday, Amitabh Bachchan Birthday Celebration Pics, Abhishek Bachchan, Shweta Bachchan Aishwarya Rai Bachchan,