Advertisment

Amitabh Bachchan Birthday: 12 फ्लॉप फिल्मों के बाद कैसे महानायक बने अमिताभ बच्चन, जानें कैसा रहा एंग्री यंग मैन का सफर

Amitabh Bachchan Birthday: बिग बी का पहला नाम इंकलाब रखा गया था। प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत की सलाह के बाद उनके पिता ने उनका नाम अमिताभ रख दिया।

author-image
Rahul Garhwal
amitabh bachchan birthday 12 movies flop big b journey mahanayak interesting facts hindi news

हाइलाइट्स

  • अमिताभ बच्चन का 83वां जन्मदिन
  • सदी के महानायक बिग-B
  • जंजीर ने बदली अमिताभ की किस्मत
Advertisment

Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज के एंग्री यंग मैन की शुरुआत की 12 फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई थीं। अमिताभ बच्चन को प्लॉप न्यूकमर का टैग दे दिया गया था। अमिताभ बच्चन ने फ्लॉप न्यूकमर के टैग को एंग्री यंग मैन में बदल दिया। कैसे उनकी किस्मत पलट गई और वे बॉलीवुड के शहंशाह बन गए।

पहला नाम मिला इंकलाब, मां से सीखी एक्टिंग

[caption id="attachment_912806" align="alignnone" width="542"]amitabh bachchan childhood अमिताभ बच्चन[/caption]

अमिताभ बच्चन का जन्म प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन के घर हुआ था। अमिताभ की मां कराची की रहने वाली थीं। पहले कराची भारत का हिस्सा था जो बंटवारे के बाद पाकिस्तान में चला गया। पिता हरिवंश और मां तेजी बच्चन ने बेटे का नाम इंकलाब रखा था। प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत ने हरिवंश राय बच्चन को बेटे का नाम अमिताभ रखने की सलाह दी। इसके बाद उनका नाम बदल दिया गया। अमिताभ की मां तेजी बच्चन थिएटर में रुचि रखती थीं। अमिताभ ने एक्टिंग अपनी मां से सीखी।

Advertisment

रेडियो स्टेशन में नहीं मिली नौकरी

अमिताभ बच्चन जब 21 साल के हुए तो वे नौकरी ढूंढने के लिए मुंबई निकल गए। अमिताभ को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। लंबी हाइट, सांवली रंगत और भारी आवाज की वजह से उन्हें बहुत न सुनने को मिली। अमिताभ बच्चन की जिस आवाज की आज पूरी दुनिया दीवानी है उस आवाज को रोडियो स्टेशन में नकार दिया गया था। अमिताभ बच्चन रेडियो स्टेशन में नौकरी मांगने पहुंचे तो अमीन सयानी ने उनका ऑडिशन लिया। अमिताभ की आवाज सुनते ही अमीन ने कहा कि तुम्हारी आवाज बहुत भारी है, लोग इसे सुनकर भाग जाएंगे।

लगातार 12 फिल्में फ्लॉप

[caption id="attachment_912807" align="alignnone" width="932"]7 hindustani अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म 7 हिंदुस्तानी फ्लॉप[/caption]

अमिताभ को पहली फिल्म 7 हिंदुस्तानी मिली जो बुरी तरह फ्लॉप हुई। इसके बाद परवाना, प्यार की कहानी, रेशमा और शेरा, संजोग, एक नजर जैसी लगातार 12 फिल्में फ्लॉप हो गईं। अमिताभ को फ्लॉप न्यूकमर का टैग मिल गया।

Advertisment

जंजीर ने बदली अमिताभ बच्चन की किस्मत

[caption id="attachment_912808" align="alignnone" width="512"]Zanjeer 1973 amitabh 1973 में आई जंजीर फिल्म[/caption]

11 मई 1973 को अमिताभ की फिल्म जंजीर रिलीज हुई। शुरुआत में मुंबई में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ये जानकर अमिताभ को इतना धक्का लगा कि उन्हें तेज बुखार आ गया था। फिल्म रिलीज होने के 4 दिन बीते थे। एक दिन प्रकाश मेहरा ने गेएटी गैलेक्सी थिएटर के बाद देखा कि टिकट विंडो पर भारी भीड़ लगी है। लोग 5 रुपए की टिकट 100 रुपए में खरीद रहे हैं। उन्होंने इससे पहले थिएटर में इतनी भीड़ कभी नहीं देखी थी। हफ्तेभर में ही जंजीर चल पड़ी। अमिताभ बच्चन आम हीरो से स्टार बन गए। जंजीर के डायलॉग और गाने हर किसी की जुबान पर थे। अमिताभ की जंजीर ने कई अवॉर्ड जीते।

[caption id="attachment_912809" align="alignnone" width="934"]zanjir amitabh जंजीर से अमिताभ को मिला एंग्री यंग मैन का टाइटल[/caption]

Advertisment

अमिताभ ने दी बैक टू बैक हिट फिल्में

जंजीर सुपरहिट साबित हुई। बिग बी के एक्शन सीन्स ऑडियंस को खूब पसंद आए। इस फिल्म के बाद से अमिताभ रातों-रात स्टार बन गए। अमिताभ को इस फिल्म के बाद नया टाइटल एंग्री यंग मैन मिला। इसके बाद उन्होंने नमक हराम, अभिमान, चुपके-चुपके, दीवार, शोले, सिलसिला और कभी-कभी जैसी कई बैक टू बैक हिट फिल्में दीं। अमिताभ बच्चन आज सदी के महानायक बन चुके हैं।

अमिताभ बच्चन को कैसे मिला KBC

[caption id="attachment_912810" align="alignnone" width="1134"]amitabh kbc कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन[/caption]

साल 2000 में Star Plus चैनल भारत में अपनी ऑडियंस बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने ब्रिटेन के सुपरहिट शो 'Who Wants to Be a Millionaire ? का इंडियन सीजन बनाने का फैसला किया। शो का नाम कौन बनेगा करोड़पति रखा गया। अमिताभ बच्चन को शो होस्ट करने का ऑफर दिया गया। उस समय टीवी पर फिल्मी सितारों का आना आम बात नहीं थी। Star Plus की टीम ने सीधे अमिताभ से संपर्क किया और उन्हें इस शो का कॉन्सेप्ट समझाया। अमिताभ बच्चन पहले हिचकिचाए क्योंकि उन्हें लगा फिल्म स्टार को टीवी पर नहीं जाना चाहिए। लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन ने उन्हें ये शो करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सुपरहिट हो गया KBC

3 जुलाई 2000 को कौन बनेगा करोड़पति का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ। KBC पहले ही शो से सुपरहिट हो गया। स्टार प्लस की रेटिंग बूम कर गई। अमिताभ बच्चन की आवाज, संवाद शैली और शालीन व्यक्तित्व ने भारत के हर घर में उन्हें सुपरस्टार बना दिया।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Amitabh bachchan birthday amitabh bachchan birthday special happy birthday amitabh Big B turns 83 Amitabh Bachchan birthday tribute Amitabh Bachchan birthday celebrations Amitabh Bachchan birthday news Amitabh Bachchan birthday episode KBC Birthday wishes Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan birthday letter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें