Advertisment

Amitabh Bachchan: 'बिग बी' ने पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन से खुद को किया अलग, लौटाई फीस

Amitabh Bachchan: 'बिग बी' ने पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन से खुद को किया अलग, लौटाई फीस Amitabh Bachchan: 'Big B' dissociates himself from the advertisement of Pan Masala brand, returned fees

author-image
Bansal News
Amitabh Bachchan: 'बिग बी' ने पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन से खुद को किया अलग, लौटाई फीस

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड के एक विज्ञापन से खुद को अलग कर लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके प्रचार के लिए उन्हें जो राशि मिली थी, उन्होंने उसे भी वापस कर दिया है। एक पान मसाला ब्रांड के प्रचार के लिए 79 वर्षीय अभिनेता को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। उनके कई प्रशंसकों ने इसको लेकर निराशा जाहिर की थी। ‘अमिताभ बच्चन कार्यालय’ की ओर से जारी एक ब्लॉग पोस्ट में रविवार रात बताया गया कि वह अब इस प्रचार से जुड़े नहीं हैं।

Advertisment

पोस्ट में कहा गया, ‘‘ इस विज्ञापन के प्रसारण के कुछ दिन बाद बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले सप्ताह इससे अलग हो गए। बच्चन जब इस ब्रांड से जुड़े थे तो उन्हें पता नहीं था कि यह विज्ञापन प्रतिबंधित उत्पाद से संबंधित विज्ञापन के तहत आता है।’’ पोस्ट में बताया गया कि बच्चन ने अनुबंध खत्म कर दिया और प्रचार के लिए मिली राशि को वापस कर दिया। पिछले महीने एक गैर सरकारी संगठन ‘राष्ट्रीय तंबाकू उन्मून संगठन’ (नोट) ने बच्चन से अपील की थी कि वह पान मसाला ब्रांड को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा न बनें।

News latest news news in hindi Headlines बिज़नस न्यूज़ Samachar Amitabh bachchan birthday amitabh bachchan kamla pasand kamla pasand kamla pasand advertisement अमिताभ बच्चन जन्मदिन कमला पसंद विज्ञापन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें