Kisan Movie: अमिताभ बच्चन ने सोनू सूद की फिल्म ‘किसान’ की घोषणा की

Image Source: SrBachchan
मुंबई, चार जनवरी (भाषा) मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोमवार को अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की फिल्म ‘‘किसान’’ (Kisan Movie) की घोषणा की । फिल्म का निर्देशन ई निवास करेंगे ।
अयुष्मान खुराना की 2019 में आयी कमेडी फिल्म ‘‘ड्रीम गर्ल’’ (Dream Girl) से निर्देशन की शुरूआत करने वाले राज शांडिल्य (Raaj Shaandilyaa) इसका निर्माण कर रहे हैं ।
बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘ई निवास निर्देशित एवं सोनू सूद अभिनीत फिल्म ‘किसान’ को शुभकामनायें ।’’
T 3773 – All good wishes to film #Kisaan , directed by #ENiwas and acted by @SonuSood ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 4, 2021
फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी अभी नहीं मिल पायी है।